कैथल (अजय धानियां) हरियाणा के रोहतक स्थित सर छोटूराम खेल स्टेडियम अखाड़े की पहलवान सविता दलाल ने तुर्की के इस्तांबुल में अंडर-17 वर्ल्ड कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। सविता ने यह मेडल 61 किलोभार वर्ग में मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। सविता लगातार अंडर 17 वर्ल्ड चैंपियनशिप में खिताब जीत रही हैं। सविता ने 2022 में भी गोल्ड मेडल जीता था। अब 2023 में हुए अंडर 17 वर्ल्ड चैंपियनशिप में दोबारा गोल्ड मेडल हरियाणा और भारत की झोली में डाला है। सविता का रोहतक पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। सविता का आगे का लक्ष्य ओलंपिक में मेडल जीतना है। सविता के कोच और परिजनों सविता के मेडल जीतने पर खुशी जाहिर की है। गोल्ड मेडल विजेता महिला कुश्ती पहलवान सविता ने बताया कि वह ये मेडल दूसरी बार जीत कर काफी खुश हैं। इस जीत का श्रेय उन्होंने अपने कोच मनदीप और परिवार वालों को दिया है।सविता ने बताया कि उन्होंने यह मेडल जापान की ओनो को हराकर जीता है। आगे मेरा लक्ष्य ओलंपिक में मेडल जीतना है। उसके लिए वह दिन रात मेहनत कर रही हैं। वहीं सविता के कोच ने बताया कि सविता बहुत कड़ी मेनहत करती है। उसने पिछले साल भी गोल्ड मेडल जीता था और इस साल भी गोल्ड मेडल जीता है। उन्हे बहुत खुशी हो रही है।
Leave a Reply