बारिश में महंगाई ने ली अंगड़ाई, टमाटर ने फिर छलांग लगाई! दाल, आटा, जीरा व हल्दी के बढ़े भाव…
August 5, 2023 130
0 -1

कैथल ( रमन ), आम आदमी पर महंगाई की मार लगातार पड़ रही है। टमाटर, जीरा के दाम बढ़ने से रसोई का जायका बिगड़ गया है। सब्जियों के बाद अब मसालों की कीमतों में तेजी आई है। तेल, हल्दी, दाल के रेट तेजी से बढ़ रहे हैं। मसालों में सबसे अधिक जीरे की कीमत में तेजी आई है। एक माह की बात करें तो जीरा 250 रुपये महंगा हो गया है। एक माह पहले जीरा 500 रुपये किलो था, लेकिन अब 750 रुपये किलो पहुंच चुका है। वहीं, टमाटर 210 रुपये किलो बिक रहा है। बारिश के बाद महंगाई ने जो अंगड़ाई ली है उससे गरीब से मध्यम वर्ग के परिवारों का स्वाद और बजट बिगड़ चुका है। बारिश व बाढ़ से फसलें खराब होने के कारण सब्जियों के रेट अचानक कई गुना तक बढ़े हैं। टमाटर, मटर, अदरक, शिमला मिर्च के रेट में सबसे अधिक बढ़ोतरी रही। प्याज 20 रुपये से अब 25 रुपये किलो बिक रहा है। जगह-जगह पानी भरा होने के कारण दुकानों पर खाद्य सामग्री की सप्लाई नहीं पहुंच रही है। जीरा हर घर की आवश्यकता है। इसलिए जीरे और अन्य मसालों की मांग अधिक होने के कारण कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल के मुकाबले दूध के रेट में भी 15 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है। दही, मक्खन, पनीर, देसी घी के दाम में भी उछाल आया है।
Tags: barish, haryana me sabji hui mehngi, sabji hui mehngi, tamatar ke rate
Categories: किसान, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
Leave a Reply