गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में दस हरियाणा बटालियन कुरूक्षेत्र में एनसीसी के 10 दिवसीय प्रशिक्षण कैंप के सभी प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य हरपाल सिंह के व एनसीसी इंचार्ज सचिन धीमान ने कैडेट्स को प्रमाण पत्र वितरित किए।प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में एनसीसी ऑफिसर सचिन धीमान व एनसीसी कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा की स्कूली स्तर पर सरकार द्वारा एनसीसी यूनिट चलाने से बच्चों में अनुशासन में रहना और नई तकनीकी जानकारी प्राप्त करते है।एनसीसी से कैडेट्स भारतीय सेना में अपने भविष्य बना सकते है।कैंप के दौरान कैडेट्स ने योगा, ड्रील,कंपास, वैपन ,फर्स्ट ऐड की ट्रेनिंग ली। एनसीसी ऑफिसर सचिन धीमान ने कैडेट्स को कैंप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रशंसा करते हुए कहा की सेना में जाकर सभी कैडेट्स अनुशासन में रहकर भविष्य की चुनौतियों का सामना करना सीखकर भविष्य में कामयाब सैनिक बनता है। इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ ने एनसीसी कैडेट्स को सराहा।
Leave a Reply