सरकारी हस्पताल से टुंटी चोरी करने के मामले की जांच थाना सिविल लाइन पुलिस के एचसी संजय द्वारा करते हुए आरोपी सीवन निवासी सन्नी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला हस्पताल कैथल के मेडिकल ऑफिसर कर्मजीत मलिक की शिकायत अनुसार 1 अगस्त को शाम के समय सरकारी हस्पताल कैथल में सुरेश कुमार सीनियर डाइलयस टेक्नीशियन अपने कार्यालय में डयुटी पर तैनात था, उसी समय सुरेश कुमार को बाथरुम में आवाज सुनाई दी। उसने बाथरूम में जाकर देखा तो एक व्यक्ति ने शौचालय की टुंटी अपने हाथ में ली हुई थी और पानी चल रहा था। आरोपी ने 2 टुंटी चोरी की हुई थी। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी की हुई टुंटी बरामद कर ली गई। आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply