कैथल, 03 अगस्त ( ) विदेश भेजने के नाम पर लोगो से ठगी करने वाले अपराधियों पर जिला पुलिस द्वारा एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में विदेश भेजने के नाम पर 7 लाख रुपये ठगी मामले की जांच थाना सीवन पुलिस के एएसआई जसबीर सिंह द्वारा आरोपी जुबली हिल्स हैदराबाद निवासी अरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। गांव खरकड़ा निवासी रविंद्र सिंह की शिकायत अनुसार वह विदेश जाना चाहता था। उसका दोस्त अमेरिका गया हुआ है। उसने इस बारे में अपने दोस्त से जिक्र किया तो उस दोस्त ने अरुण कुमार व पवन कुमार से बात करवाई। दोनों के साथ हुई बात में 14 लाख रुपये में इंग्लैंड जाने की बात तय हुई। उसने आरोपियों को सात लाख रुपये दे दिए। इसके बाद काफी समय तक उसने इंतजार किया। आरोपियों ने न तो उसे विदेश भेजा और न ही उसके रुपये लौटाए। इसके बाद उसके फोन उठाना भी आरोपियों ने बंद कर दिए। जिस बारे थाना सीवन में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी वीरवार को न्यायालय में पेश गया, जहां से आरोपी का न्यायालय से व्यापक पुछताछ के लिए 7 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
Leave a Reply