स्कूली बच्चों के साथ साथ आमजन को रोड सेफ्टी सेल इंचार्ज द्वारा यातायात नियमों बारे किया गया जागरूक

August 3, 2023 48 0 0


कैथल, 03 अगस्त () पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वजीर नगर गांव में राजकीय विद्यालय में आयोजित एक रोड सेफ्टी प्रोग्राम में कैथल पुलिस के रोड सेफ्टी सेल इंचार्ज एसआई कुलदीप सिंह द्वारा प्रोग्राम में मौजूद विद्यार्थियों, स्टाफ को रोड सेफ्टी अवेयरनेस, नशा न करने व यातायात के नियमों का पालन करने बारे तथा साइबर अपराध से बचाव बारे अवगत करवाया गया। स्कूल स्टाफ को बताया गया कि प्रत्येक सप्ताह यातायात के नियमों बारे जरुर बताएं ताकि बच्चे यातायात के नियमों से अवगत रह सके। एसआई ने कहा कि आज के बच्चे देश का भविष्य है। अगर अभी से यातायात के नियमों बारे जान लेंगे तो भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी देखने के मिलेगी। एसआई ने बताया कि कोई भी लड़का हो या लड़की 18 वर्ष का होने से पहले कोई भी व्हीकल न चलाए तथा 18 वर्ष का होने के उपरांत भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवा कर ही ड्राइविंग करे। दोपहिया वाहनों पर हेलमेट तथा चोपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करे। नशा करके व ओवर स्पीड में ड्राईविंग बिलुक्ल न करे। एसआई ने कहा कि ट्रैफिक चिन्हों व नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखते हुए दूसरो को भी सुरक्षित रखे। मौके पर वज़ीर नगर स्कूल के मुख्य अध्यापक राजेन्द्र शर्मा, अध्यापक पवन कुमार शास्त्री, पवन राणा, शीला देवी व एनआईसी के डीआरएम कुणाल सतीजा उपस्थित रहे। प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा रोड सेफ्टी सेल इंचार्ज एसआई कुलदीप सिंह कि टीम द्वारा नेशनल हाईवे 152 पर गाँव बाता के पास वाहन चालकों को सड़क दुर्घटना होने के मुख्य कारणों, रोंग साइड व तेज स्पीड में व्हीकल न चलाने, गलत तरीके से ओवरटेकिंग न करने, दुपहिया वाहन पर तीन सवारी ना बिठाने, हेलमेट का प्रयोग, सीट बेल्ट लगाने के साथ साथ अन्य यातायात नियमों बारे जागरूक किया गया। ट्रैफिक नियमों की पालना करके अनचाहे हादसों से बचा जा सकता है। सभी का कर्तव्य है कि यातायात नियमों की पालना करें। साइबर अपराध से बचाव बारे एसआई ने बताया कि बच्चे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का युज सतर्कता के साथ करें। किसी भी अपरिचित के साथ अपनी कोई निजी जानकारी सांझा ना करें।


Categories: किसान, कैथल, क्राइम न्यूज, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!