लिपिक 29 वें दिन भी में क्रमिक भूख हड़ताल पर

August 2, 2023 49 0 0


यूनियन के जिला प्रधान राजेन्द्र ढुल की अध्यक्षता में जिले के सभी लिपिक 29 वें दिन भी में हड़ताल पर रहे जहाँ क्रमिक भूख हड़ताल ने आज 12 वें दिन में प्रवेश किया । क्रमिक अनशन पे शिवकुमार शर्मा, विष्णुदत्त शर्मा, वेदप्रकाश, राहुल शर्मा व सुभाष आर्य भूख हड़ताल पर रहे । यूनियन के जिला प्रधान राजेन्द्र ढुल ने लिपिक साथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश टीम की विभिन्न कर्मचारी संगठनों से बात हो चुकी है और सभी कर्मचारी संगठनों ने हमें विश्वास दिलाया है कि वे क्लेरिकल एसोसिएशन वैलफेयर सोसायटी के एक बुलावे पे प्रदेश के सभी धरनों पे अपने साथियों सहित हड़ताल पर बैठने का कार्य करके कर्मचारी एकता का परिचय देने का कार्य करेंगे ।
पत्रकार वार्ता में यूनियन के मीडिया प्रभारी मृत्युंजय मारुति ने बताया कि सरकार ने रजिस्ट्री पोर्टल से लिपिक का लॉगिन खत्म किया है इसी विषय में सम्बंधित विभागों के लिपिक साथियों द्वारा अपने अपने डीडीओ को पत्र के माध्यम से कहा है कि वे 5 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं इस अवधि में अगर कोई विभागीय अनियमितता होती है या कोई रिकॉर्ड से छेड़छाड़ होती है अथवा कोई रिकॉर्ड गुम होता है तो इसके जिम्मेदार लिपिक नहीं होंगे । क्योंकि जब कोई फाईल आती है तो लिपिक सम्बंधित फाइल के जरूरी दस्तावेज चैक करता है व उस फाइल का अवलोकन करता है कि क्या वह फाईल नियमानुसार प्रस्तुत की गई है या नहीं । इस बारे में किसी भी अधिकारीगण को पूर्णतया जानकारी नहीं होती है । उन्होंने बताया कि सरकारी कर्मचारियों का जुलाई में इंक्रीमेंट लगता है जो अगस्त के वेतन में जुड़ कर मिलता है, लिपिकों की हड़ताल के बाद कुछ कार्यालय जिनमें कर्मचारियों की संख्या बहुत कम थी उनका अगस्त का वेतन प्राइवेट कम्प्यूटर सेंटरों को अपनी डोंगल देकर निकाला गया है । परन्तु लीपिकों के बिना किसी का इंक्रीमेंट नहीं लगाया गया है । इस कड़ी में पूरा लिपक वर्ग प्रेस के माध्यम से सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाते हुए कहता है कि अगर इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई गबन अथवा कोई भृष्टाचार होता है तो लिपक वर्ग इसका जिम्मेदार नहीं होगा । क्योंकि बहुत से डीडीओ अपने सेलरी बिल बनवाने के लिए अपनी डोंगल अनधिकृत सेंटरो पे डाल के रखते हैं ऐसे में वो लोग सरकार के करोड़ो का चूना लगाने का काम कर सकते हैं ।धरना स्थल पर जसबीर शर्मा, विनोद शर्मा, राजेश पाई व जस्सी डोहर व अनिल सिंदुरिया ने अपनी रागनियों के माध्यम से सरकार को लिपिकों की 35400 की माँग पूरा करने की अपील की और साथियों का जोश बढ़ाने का काम किया ।मंच का संचालन ऋषिपाल ने किया इस मौके पर करणसिंह मोगा, राजीव चित्रा, जगदीश फौजी, मनीष सिंगला, धुलिया राम, कुलबीर सिंह, सुभाष खेपड़, रोहतास पटवा, प्रदीप कुमार, प्रशांत पांचाल, मनोज, अनिल शर्मा, कवीता, मनीषा व कोमल सहित सैंकड़ों लिपिक उपस्थित थे ।


Categories: किसान, कैथल, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!