यूनियन के जिला प्रधान राजेन्द्र ढुल की अध्यक्षता में जिले के सभी लिपिक 28 वें दिन भी में हड़ताल पर रहे जहाँ क्रमिक भूख हड़ताल ने आज 11 वें दिन में प्रवेश किया । क्रमिक अनशन पे पुरुषोत्तम शर्मा, पंकज कुंडू, सुनील कुमार, नवनीत नैन, राहुल कुमार व संदीप स्योकन्द भूख हड़ताल पर रहे ।यूनियन के महासचिव करणसिंह मोगा ने लिपिक साथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ने रजिस्ट्री का काम तहसीलदारों को दिया है इस बारे में प्रदेश टीम तहसीलदारों के प्रतिनिधि मंडल से सम्पर्क करके उनसे लिपिकों की हड़ताल को समर्थन देने बारे अपील करेगी ।
पत्रकार वार्ता में यूनियन के मीडिया प्रभारी मृत्युंजय मारुति ने बताया कि सरकार ने रजिस्ट्री पोर्टल से लिपिक का लॉगिन खत्म किया है इस से उनके आंदोलन में कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि ये सरकार का कार्य है कि वे किस कर्मचारी से अपना काम करवाना चाहते हैं ओर किस से नहीं । उन्होंने बताया कि इस से पहले भी सरकार ने पटवारियों को लिपिकों का कार्य करने का आदेश देकर कर्मचारी वर्ग में फूट डालने की कोशिश की थी परन्तु हम पटवारी भाईयों की सराहना करते हैं कि उन्होनें लिपिकों की पीड़ा को समझते हुए उनका कार्य करने से इनकार करके कर्मचारी एकता का परिचय दिया है जो अपने आप मे सराहनीय है ।
जिला प्रधान राजेन्द्र ढुल ने कहा कि सरकार ने 1-1-2016 से 35400 देने की हमारी मांग नहीं मानी तो वे अन्य कर्मचारियों के सहयोग से अपना आंदोलन और तेज करेंगे ।
धरना स्थल पर जसबीर शर्मा, विनोद शर्मा, राजेश पाई व जस्सी डोहर ने अपनी रागनियों के माध्यम से सरकार को लिपिकों की 35400 की माँग पूरा करने की अपील की और साथियों का जोश बढ़ाने का काम किया ।
मंच का संचालन जसबीर शर्मा ने किया इस मौके पर राजीव चित्रा, जगदीश फौजी, मनीष सिंगला, अनिल शर्मा, छोटू राम, गुरमीत सिंह, राकेश गोयत, सतेसिंह, अजय जांगडा, प्रवीन प्रजापत, वीरेन्द्र ढुल, प्रगति, मनीषा, सरोज, अनिता व ऋतु शर्मा सहित सैंकड़ों लिपिक उपस्थित थे ।
लिपिकों के हड़ताल पे जाने की वजह से बहुत से DDO ने अपना डोंगल प्राइवेट कम्प्यूटर सेंटर वालों को सैलरी बिल बनाने के लिए दिया हुआ है, कम्प्यूटर सेंटर वाला चाहे तो करोडों रु के फर्जी बिल बना कर सरकार के चूना लगा सकते हैं । इसलिए कोई भी फ्रॉड होने पे लिपिक वर्ग इसका जिम्मेदार नहीं होगा
Leave a Reply