दुपहिया वाहन चोरों पर शिकंजा कसते हुए थाना चीका पुलिस के एचसी लखविंद्र सिंह की टीम द्वारा आरोपी सलेमपुर निवासी सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चीका निवासी चांदी राम की शिकायत अनुसार 1 मार्च 2022 को वह गुहला रोड पर अपने दोस्त के घर किसी काम से गया हुआ था। उसके दोस्त के मकान सामने से उसकी बाइक अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के कब्जे से बाइक बरामद कर ली गई। आरोपी सुरज मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।
Leave a Reply