चुनावी साल में हलका स्तर पर जेजेपी ने किए बड़े बदलाव
जेजेपी के नए हलका अध्यक्षों में कई युवा चेहरे
चंडीगढ़, 31 जुलाई। जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में हलका अध्यक्षों की सूची जारी की है। हलका अध्यक्षों की जिम्मेदारी पाने वालों में 65 नए चेहरे हैं जबकि 25 हलका अध्यक्ष पहले से ही पदों पर हैं।
जेजेपी ने अंबाला सिटी हलके में विवेक चौधरी, अम्बाला कैंट में देवेन्द्र सैनी, मुलाना में शेर सिंह राणा, नारायणगढ़ में नायब गुर्जर पूर्व पार्षद, भिवानी में जितेन्द्र शर्मा, तोशाम में राजेश भारद्वाज, बवानी खेड़ा में राजबीर तालू, लोहारू में सुरेन्द्र किलका, दादरी में रमेश लाम्बा एमसी, बाढ़डा में रामफल कादमा, फरीदाबाद में कुलदीप तेवतिया, बडखल में अजय भड़ाना, बल्लभगढ़ में दीपक चौधरी एमसी, फरीदाबाद एनआईटी में हाजी करामत अली, तिगांव में उमेश भाट्टी, पृथला में जगदीश मेम्बर (जगी), फतेहाबाद में सुभाष गोरछिया, रतिया में राकेश सिहाग और टोहाना में संदीप गिल को हलका अध्यक्ष बनाया है।
गुरुग्राम हलके में इंद्रपाल सल्ले, बादशाहपुर में नरेंद्र दहिया, पटौदी में राजेश यादव, सोहना में शैलेश खटाना, हिसार में तरुण गोयल, आदमपुर में मुंशीराम बेनीवाल, नलवा में राजेश सरपंच रालवास खुर्द, बरवाला में सत्यवान कुहाड, उकलाना में अनिल बाल्किया, नारनौंद में ईश्वर सिंघवा, हांसी में राहुल मक्कड़, झज्जर में पवन शर्मा सरपंच, बेरी में मास्टर राजीव, बादली में कृष्ण सिलाना, बहादुरगढ़ में संजय दलाल, जींद में सुनील कंडेला, जुलाना में नरेश लाठर, सफीदों में अनिल दयानंद कुंडू, नरवाना में सुरेश बेलरखा और उचाना में विश्ववीर नंबरदार काला जेजेपी हलका अध्यक्ष होंगे।
कैथल हलके में प्रेम ग्योंग, पुंडरी में राजू ढुल पाई, गुहला में अशोक हरीगढ़, कलायत में सुभाष सिसला, करनाल में रामा मदान, नीलोखेड़ी में नरेश राणा, इंद्री में भीम मधान, घरौंडा में राजपाल केमला, असंध में सतीश बल्हारा, थानेसर में होशियार सिंह किरमच, लाडवा में जसवीर पंजेटा जिला पार्षद, शाहबाद में जगबीर मोड़ी, पिहोवा में गुरलाल बड़ेच, महेंद्रगढ़ में रविंद्र गागडवास, अटेली में कुलदीप कलवाड़ी, नारनौल में भोजराज यादव और नांगल चौधरी में वीरेंद्र पनहारी को हलका अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नूंह हलके में आस मोहम्मद, फिरोजपुर झिरका में जान मोहम्मद, पुन्हाना में सिराजुद्दीन, पलवल में खेमचंद कुंडू, होडल में सुखपाल नंबरदार, हथीन में सुखराम डागर, पंचकुला में सुशील गर्ग एमसी, कालका में बलदेव ग्वाही, पानीपत शहरी में सोहन लाल बटला, पानीपत ग्रामीण में रामनिवास पटवारी, समालखा में बलराज माछरौली, इसराना में बलकार देशवाल, रेवाड़ी में राजबीर यादव, बावल में राजबीर तिहाडा, कोसली में सतिंद्र मस्तपुर, रोहतक में राजन बोहत, महम में संजय बल्हारा, गढ़ी सांपला किलोई में श्रीमती मीना मकडौली और कलानौर में मनोज बालंद को हलका अध्यक्ष बनाया हैं।
सिरसा हलके में सुधीर कुकना, रानिया में कुलदीप करीवाला, ऐलनाबाद में अनिल कासनियां, डबवाली में नरेंद्र बराड़, कालांवाली में प्रगट सिंह भीमा, सोनीपत में संदीप गहलावत, गन्नौर में अनिल त्यागी, राई में ओमप्रकाश रसोई, खरखौदा में देविंद्र दहिया, गोहाना में संदीप भनवाला, बरोदा में सुरेंद्र मलिक जिला पार्षद, यमुनानगर में शैलेश त्यागी, जगाधरी में परमानंद जोगी, रादौर में राजकुमार बुबका और सढौरा में संजीव सरपंच रत्तुवाला हलका अध्यक्ष होंगे।
Leave a Reply