जिला के गांवों में 7 अगस्त तक चलाया जाएगा स्वच्छ हरित पंचायत अभियान

July 31, 2023 43 0 0


कैथल, 31 जुलाई (       ) डीसी जगदीश शर्मा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिलाभर में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक स्वच्छ हरित पंचायत अभियान के अंतर्गत एक पेड़ विश्वास का स्वच्छता सहित अन्य जागरूकता गतिविधियों जैसे ग्राम सभा में सफाई तथा हरा भरा बनाने के लिए जागरूकता, प्लास्टिक मुक्त बनाना, दृश्यम सफाई अभियान, कंपोस्ट पीट सोख्त गड्ढे के प्रति जागरूकता, जोहड़ पोखर इत्यादिन में पानी की स्वच्छता आदि जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएगी।उन्होंने बताया कि इस अभियान में जन प्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ताओं, एन.जी.ओ., सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी जन भागीदारी के सहयोग से अभियान को सफल बनाएंगे। इस अभियान के तहत थीम ’एक पेड़ विश्वास का’ के अंतर्गत जिले की समस्त ग्राम पंचायतों मे पेड़ लगाये जाने है जो कि जिला वन विभाग द्वारा वितरित किए जाएंगे। इस अभियान को सफल बनाने के लिए संबन्धित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और अधिक से अधिक ग्रामीणों को इस अभियान से जोड़ें। डीसी जगदीश शर्मा ने बताया कि 1 अगस्त को अभियान की शुरुआत ग्राम सभा बैठक से होगी, जिसमें अभियान का उद्देश्य, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन गतिविधियां आयोजित की जाएगी, जिसमें ग्रामीणों को हरित अभियान से जोड़ा जाएगा। इसके बाद 2 अगस्त को प्लास्टिक मुक्त पंचायत बनाने के लिए गांवों में प्लास्टिक एकत्रित करने के लिए श्रमदान अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 3 अगस्त को दृश्यम सफाई अभियान का आयोजन होगा, जिसके तहत ग्राम पंचायतों को स्वच्छ बनाया जाएगा। इसके बाद 4 अगस्त को गांवों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के सहयोग से आमजन के घर पर पहले से बने सिंगल पीट शौचालयों को दो गड्ढों के शौचालयों में बदलने के लिए जागरूकता गतिविधियों का आयोजन होगा। ग्रामीणों को समझाया जाएगा कि एक गड्ढे वाले शौचालयों की गहराई अधिक होने के कारण उसके आस पास के भू- जल की स्वच्छता को खतरा रहता है जबकि दो गड्ढे वाले शौचालयों की विधि से धरती के भू- जल की स्वच्छता बरकरार रहती है। जागरूकता कार्यक्रमों में आमजन को दो गढ़े वो शौचालय के निर्माण के लिए प्रेरित किया जाएगा। डीसी ने बताया कि 5 अगस्त को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के सहयोग से स्वच्छ और हरित गांव थीम पर आधारित पेंटिंग, स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, जिसमें आंगनवाड़ी और स्कूलों में सामुदायिक शौचालयों की सफाई के प्रति भी जागरूकता गतिविधियां की जाएंगी। इसी प्रकार 6 अगस्त को गांवों में तालाब और जल घरों में सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छ जल के उपयोग को प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतिम दिन यानी 7 अगस्त को सभी गांवों में एक पेड़ विश्वास का थीम पर आधारित कार्यक्रम में पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करते हुए ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा।


Categories: किसान, कैथल, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!