आज़ दिनांक 29/7/23 को कैथल हनुमान वाटिका में कैथल और कलायत बलोक की हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ 22 की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसकी अध्यक्षता संयुक्त रूप से राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष मास्टर सुभाष चन्द और कैथल जिला प्रधान रोहतास चहल ने की दीपक आहुजा को कैथल का बलोक प्रधान, कृष्ण नैन को महासचिव, कृष्ण शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जितेन्द्र बाबा लदाना को कोषाध्यक्ष, बबलु कयोडक को सहकोषाधयक्ष
सुशील हसपूरा को पैरस प्रवक्ता बनाया गया इसी कड़ी में सुरेश बनवाला को कलायत बलोक प्रधान,सतीश कैलरम को कोषाध्यक्ष, रघुबीर बाजवान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुभाष शर्मा कुराड को महासचिव,अशोक गोयल और संदीप बालू को पैरस प्रवक्ता, नरेंद्र भट्टू उपप्रधान, जितेन्द्र कमालपुर को सहसचिव और विरेन्द्र राविश को सहकोषाधयक्ष बनाया गया इस अवसर पर राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष मास्टर सुभाष चन्द ने सभी पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई और सभी पदाधिकारियों ने हास 22 में आस्था जताते हुए गेस्ट टीचर हित में मेहनत और ईमानदारी से काम करने की शपथ ली इस अवसर पर राज्य उपाध्यक्ष मास्टर सुभाष चद और जिला प्रधान रोहतास चहल ने बताया कि हरियाणा सरकार की वादाखिलाफी और गेस्ट टीचरों की नियमित की मांग को लेकर दिनांक 30/7/23 को हरियाणा प्रदेश के सभी गेस्ट टीचरों की राज्यस्तरीय मीटिंग करनाल के फव्वारा पार्क में 11 बजे होगी जिसमें हरियाणा प्रदेश के गेस्ट टीचर बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और एक बड़े आंदोलन की घोषणा कर सकते हैं इस अवसर पर कैथल और कलायत बलोक के सैकड़ों गेस्ट टीचरों ने भाग लिया
Leave a Reply