कार है या विशालकाय… सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो; देख के रह जाएंगे दंग

July 30, 2023 44 0 0


आज कल के समय में वीडियो वायरल होना आम बात सी हो गई है। ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देख कर काफी शॉकिंग रिएक्ट भी कर रहे हैं और पसंद भी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर हर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। जो वीडियो वायरल होते हैं वो अलग-अलग तरह के होते हैं। कोई शादी को होता है, कोई डांस का, कोई गाने का तो कई करतब दिखाते हुए शख्स का वीडियो आते रहते हैं। आज कल के समय में ये आम बात सी हो गई है। ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देख कर काफी शॉकिंग रिएक्ट भी कर रहे हैं और पसंद भी कर रहे हैं। वीडियो एक हमर कार का है, जो साईज में किसी बड़े ट्रक से कम नहीं लग रही है।
दरअसल वायरल वीडियो में जो विशालकाय हमर कार दिख रही है वो किसी दुबई के शेख की है। ये विशालकाय हमर मोडिफाई कराई गई कार है, जो देखने में किसी भी आम हमर कार से बहुत ज्यादा लंबी, चौड़ी और ऊंची है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विशालकाय हमर के सामने जो दो गाड़ियां खड़ी हैं, वे बेहद छोटी मालूम पड़ रही हैं। वहीं खड़े लोग को तो देखकर ऐसा लग रहा है कि वे लोग किसी कार के पास नहीं बल्कि किसी हवाईजहाज के नीचे खड़े हों।


Categories: ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!