कैथल, 29 जुलाई, दुपहिया वाहन चोरो पर एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा अलग अलग 4 मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस के एचसी राममेहर की टीम द्वारा शाम के समय एक गुप्त सूचना के आधार पर नया सेक्टर 18 कैथल के पास नाकाबंदी की गई। जहां कुछ समय बाद वहां पर एक बाइक पर आए संदिग्ध जखोली निवासी इंतजार सिंह को पुलिस द्वारा काबु कर लिया गया। पुछताछ पर इंतजार बाइक बारे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जांच दौरान यह बाइक चोरी हुई पाई गई। प्रवक्ता ने बताया कि गांव छौत निवासी अजय की शिकायत अनुसार 18 जुलाई को संजीवनी अस्पताल कैथल के सामने से उसकी बाइक अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया था। जिस बारे थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज था। आरोपी के कब्जे से बाइक बरामद कर ली गई। आरोपी इंतजार शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।
प्रवक्ता ने बताया कि दुसरे मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस के एचसी विनोद द्वारा बाइक चोरी के दो मामलों में की जांच दौरान आरोपी नितिश उर्फ बच्ची निवासी कुरलैन जिला करनाल तथा विशाल निवासी शेरु खेड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया। बुढा खेडा निवासी प्रवीन कुमार की शिकायत अनुसार 26 जून को मित्तल हॉस्पिटल कैथल के बाहर से उसकी बाइक को अज्ञात चोर चोरी करके ले गये थे। अन्य मामले में भैणी माजरा निवासी राकेश की शिकायत अनुसार उसकी बाइक को 28 मई को हनुमान वाटिका कैथल से अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए थे। जिन बारे थाना सिविल लाइन में 2 अलग अलग मामले दर्ज किये गए थे। प्रवक्ता ने बताया उक्त दोनो चोरी की हुई बाइक सीआईए-1 पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से पहले ही बरामद की जा चुकी है। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
प्रवक्ता ने बताया कि कलायत क्षेत्र से बाइक चोरी के एक अन्य मामले की जांच थाना कलायत पुलिस के एचसी संजय कुमार द्वारा करते हुए आरोपी सौंगल निवासी अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि अजय निवासी बालू की शिकायत अनुसार 7 जून को उसकी बाइक उसके मकान के बाहर से अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया था। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। पुछताछ दौरान आरोपी अंकित के कब्जे से उक्त चोरीशुदा बाइक बरामद कर ली गई। आरोपी अंकित शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।
Leave a Reply