लिपिक आज 24 वें दिन भी यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेश धारीवाल की अध्यक्षता में हड़ताल पर रहे व भूख हड़ताल ने आज 7 वें दिन में प्रवेश किया । लिपिक कर्मवीर , शिव कुमार शर्मा, राहुल शर्मा, राजेश कुमार व सुखदेव सिंह भूख हड़ताल पर रहे । बताया कि सरकार लिपिकों का मनोबल देखना चाहती है । साथ ही उन्होंने बताया कि आज यूनियन की प्रदेश स्तर की आज बैठक बुलाई गई है जिसमें क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों सहित भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भाग लेंगे व सभी से विचार विमर्श उपरांत आगे की रणनीति तैयार की जाएगी ।
यूनियन के प्रदेश मीडिया प्रवक्ता जगदीश फौजी ने सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अब लिपिक वर्ग जाग चुका है और वह अपना हके 35400 सरकार से ले कर रहेगा । सरकार मीडिया पे बैठ कर झूठी जानकारी शेयर कर रही है जिसकी लिपिक वर्ग कड़ी निंदा करता है ।
यूनियन के मीडिया प्रभारी मृत्युंजय मारुति शर्मा ने बताया कि सत्ताधारी पार्टी के प्रवक्ता मीडिया डिबेट में बोलते हैं कि पड़ोसी राज्यों पंजाब में 19900 , हिमाचल में 20200 ओर उत्तरप्रदेश में 21700 मिलता है परन्तु इस से आगे की असलियत छिपा गए जबकि असलियत ये है कि ये वेतनमान तो सिर्फ 2 साल के लिए प्रोबेशन पीरियड में मिलता है 2 साल के बाद पंजाब में 32100 , हिमाचल में 30500 मिलता है ।
दूसरी तरफ सरकार ये कहती है कि लिपिकों को 19900 सैलरी इस लिए दी जाती है कि इनका कार्य सिर्फ डायरी डिस्पेच का है परन्तु हकीकत यह है कि ऑफिस का सारा बोझ केवल लिपिकों के ही कंधे पर ही हैं इसीलिए लिपिकों की हड़ताल के बाद सरकारी कार्यालयों के काम बिल्कुल बन्द हो चुका है इससे जाहिर होता है कि लिपिक कितना कार्य करते है परन्तु सरकार जनता में गलतफहमी पैदा करना चाहती है ।
धरना स्थल पे मंच का संचालन श्री ऋषिपाल ने किया इस मौके पर सुरेश कौशिक, अमित बूरा, संदीप, महेंद्र पाल शर्मा, संतोष, अनु शर्मा,ऋतु शर्मा, भावना धीमान, रजनी भुल्लर, कमलेश, सोनिया व ऊषा देवी सहित सैंकड़ों लिपिक उपस्थित थे ।
Leave a Reply