The Girls Gurukul कलायत में मेहंदी प्रतियोगिता का किया आयोजन…

July 28, 2023 82 0 0


द गर्ल्स गुरुकुल कलायत में दिनांक 27/7/23 को सावन महोत्सव के तहत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के आकर्षक डिजाइनर मेहंदी लगायी. प्रतियोगिता में तकरीबन 50 छात्रा शामिल हुईं. छात्राओं ने इसे रोमांचकारी अनुभव बताया कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से छात्राओं की रचनात्मक क्षमता का विकास एवं संवर्धन होता है. प्रतियोगिता में बाल वर्ग में की र्ति को प्रथम पायल को द्वितीय जसमीन को तृतीय एवम असमी को सांत्वना पुरस्कार मिला वरिष्ठ वर्ग में मुकेश को प्रथम भूवि को द्वितीय रीत को तृतीय एवम तमान्ना को सांत्वना पुरस्कार मिला . इस प्रतियोगिता में शामिल छात्राएं खुशी से फूले नहीं समा रही थीसावन की बहार आते ही महिलाओं में खासकर मेहंदी लगाने की एक पुरानी परंपरा है और इसे सभ्यता संस्कृति के साथ जोड़कर भी देखा जाता है. साथ ही हरे रंग से भी सावन का गहरा नाता है. सावन मास में हर ओर हरियाली होती है. यही कारण है कि महिलाएं खासतौर से हरे रंग की चूड़ियां पहनती हैं. वहीं बच्चियों में भी सावन को लेकर उत्साह चरम पर है.


Tags: girls gurukul kalayat, the girls gurukul kalayat kaithal Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!