मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की समस्याओं के बारे जमीनी हकीकत पर स्वयं जानकारी लेने के लिए आरंभ किया गया जन संवाद कार्यक्रम लोगों को खूब रास आ रहा है। कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री एक जिले में 3 दिन तक रहते हैं और एक दर्जन गांवों में जन संवाद करते हैं। एक ओर मुख्यमंत्री जहां लोगों के बीच एक मुखिया की तरह समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को मौके पर ही निपटान करने के निर्देश देते हैं, तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगे अगले ही दिन पूरी हो जाती हैं, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर देखने को मिलती है।
मुख्यमंत्री 28 जुलाई से महेंद्रगढ़ के कनीना से जन संवाद कार्यक्रमों की पुनः शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा 2 अप्रैल, 2023 से भिवानी जिले के गांवों से जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी, जिसके बाद पलवल, कुरुक्षेत्र, सिरसा व महेंद्रगढ़ के नारनौल, नांगल चौधरी में जनसंवाद किया।
#Haryana #DIPRHaryana #JanSamvaad
Leave a Reply