कैथल, 27 जुलाई, पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री पीके अग्रवाल के दिशा निर्देश अनुसार सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व यातायात हादसों से बचाने हेतु लाइन चेंज व ओवर स्पीड चालकों के खिलाफ पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे हरियाणा श्री हरदीप सिंह दून के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया हुआ है। पुलिस अधीक्षक कैथल अभिषेक जोरवाल के निर्देश पर वीरवार को जिला में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाइन चेंज व ओवर स्पीड चालकों के चालान किए गए। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कैथल के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने स्तर पर अलग अलग टीम तैयार करके अपने अधिकार क्षेत्र में एक स्पेशल अभियान के तहत लाइन चेंज व ओवर स्पीड ड्राइविंग के चालान करने के साथ साथ चालकों व आमजन जागरुक भी किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि दिन प्रतिदिन सडके खून से लाल हो रही है जो जिला पुलिस सड़क दुर्घटनाएं कम करने के लिए लगातार प्रयासरत है जो पुलिस का प्रयास है कि सडके रक्त रहित हो लेकिन यह तभी संभव है जब आमजन यातायात के नियमों के प्रति सजग होगा। अक्सर हम देखते है कि चालक जाने अनजाने में लिमिट से ज्यादा स्पीड में चलाते है और लाइन चेंज का ध्यान नहीं रखते, जिससे दुर्घटना का बहुत ज्यादा खतरा बना रहता है। प्रवक्ता ने बताया कि वीरवार को एक अभियान के तहत लाइन चेंज के 60 व ओवर स्पीड ड्राइविंग के 5 चालान किए गए। मौके पर चालकों को समझाया गया कि ड्राइविंग स्पीड लिमिट में करे तथा निर्धारित लाइन चेंज द्वारा ही अपनी लाइन बदले। सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व वाहनों के के सुचारु रुप से आवागमन हेतु सभी यातायात के नियमों का पालन करे। जिला कैथल पुलिस आमजन से अपील करती है कि ट्रैफिक रूल्स की पालना करके खुद के साथ साथ दूसरों की भी सुरक्षित रखे।
Leave a Reply