कैथल, 27 जुलाई, उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार अवैध असला अमुनेशन रखने वाले अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा अलग अलग 2 मामलों में 2 आरोपियों को काबु कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से 2 देसी कट्टे व 3 कारतूस बरामद किये गए। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि थाना कलायत पुलिस के एचसी नरेश कुमार की टीम बुधवार को शाम के समय पेट्रोलिंग दौरान कलायत में रेलवे फाटक पर मौजूद थी। जहां पर पुलिस पार्टी को खुफिया सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि कलायत निवासी संजय उर्फ संजू के पास अवैध असला है। जो वह अभी लांबा खेड़ी साइड से कलायत की तरफ आएगा, जिसको नाकाबंदी करके अवैध असला सहित काबु किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए कलायत में लांबा खेड़ी सड़क नजदीक रेलवे फाटक पर नाकाबंदी की गई। जहां कुछ समय बाद लांबा खेड़ी साइड से आए संदिग्ध संजय उर्फ संजु निवासी वार्ड नं. 10 को पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि जांच दौरान आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए। जिस बारे थाना कलायत में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके थाना कलायत से मौके पर पहुंचे एचसी राजेश द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी संजय वीरवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।
प्रवक्ता ने बताया कि दूसरे मामले में एसटीएफ अंबाला के एसआई राजकुमार की टीम दोपहर की गश्त दौरान ढांड में पंचमुखी चौक पर मौजूद थी। पुलिस को सहयोगी सुत्रो से गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि राजौंद निवासी आकाश उर्फ काशी जिस पर 10 हजार रुपये इनाम घोषित है, जो हर समय अपने साथ अवैध असला रखता है। कुछ देर बाद वह पूंडरी साइड से आने वाला है। सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस द्वारा पूंडरी रोड नजदीक पंचमुखी चौक पर नाकाबंदी की गई। जहां कुछ समय बाद पूंडरी साइड से आए संदिग्ध राजौंद निवासी आकाश उर्फ काशी को पुलिस द्वारा काबु कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा व 1 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना ढांड में मामला दर्ज करके आरोपी को थाना ढांड से मौका पर पहुंचे एएसआई सतपाल द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी आकाश थाना ढांड अंतर्गत एक शराब ठेकेदार की हत्या करने के मामले में वांछित था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस द्वारा 10 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया था। आरोपी आकाश वीरवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।
Leave a Reply