कैथल, 26 जुलाई ( ) मेडिकल स्टोर संचालक से रुपये हडपने के मामले की जांच थाना पूंडरी पुलिस के एएसआई प्रवीन कुमार द्वारा करते हुए आरोपी सिरसल निवासी संजय को गिरफ्तार कर लिया गया। हाबड़ी निवासी सरदारा राम की शिकायत के अनुसार उसकी गांव में मेडिकल की दुकान है। हजवाना गांव के संजय कुमार ने उसके खिलाफ एक शिकायत सिथिल सर्जन कैथल को दी थी। इस पर सिविल अस्पताल कैथल की टीम ने दुकान का निरीक्षण किया था। आरोपी की शिकायत झूठी व निराधार मिली। इसके कुछ दिन बाद उसके पास एक नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने स्वयं को कैथल सरकारी अस्पताल का अधिकारी बताया। साथ ही उसे सरकारी अस्पताल कैथल में अपने सभी दस्तावेज लेकर आने के लिए कहा। वह अपने दस्तावेज लेकर सरकारी अस्पताल कैथल में गया और वहां पर आरोपी को फोन किया तो उसका मोबाइल नंबर नहीं मिला। काफी समय तक इंतजार करने के बाद वह वापस दुकान पर आ गया। फिर उसके पास दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से धमकियां आई कि शिकायत पर कार्रवाई करवाकर उसकी दुकान बंद करवा देंगे। शिकायत वापस लेने की एवज में आरोपी ने उससे 15 हजार रुपये मांगे। साथ ही धमकी दी कि अगर रुपये नहीं दिए और कोई कार्रवाई की तो उसे जान से मार देगा। जब शिकायतकर्ता ने इतने रुपये नहीं होने की बात कही तो आरोपी ने 10 हजार रुपये मांगे। उसने राजीनामा के नाम पर 30 जून को पांच हजार रुपये ले लिए। बकाया राशि अगले दिन देने के लिए कहा। 30 जून को ही उसे सरकारी अस्पताल पुंडरी से एक पत्र प्राप्त हुआ जिसमें उसको सभी दस्तावेजों सहित तीन जुलाई को 11 बजे सरकारी अस्पताल पूंडरी में हाजिर होने के लिए कहा गया। इस पर उसे शक हुआ कि आरोपी ने धमकी देकर उससे पैसे वसूल किए हैं। एक झूठा राजीनामा कर आरोपी ने पांच हजार रुपये हड़प लिए। किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई तहत आरोपी के बैंक खाते को सीज करवा दिया गया है। आरोपी बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है।
Leave a Reply