कैथल, 24 जुलाई, एसपी अभिषेक जोरवाल के आदेशानुसार अवैध असला अमुनेशन रखने वाले अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसते हुए सीआईए-1 पुलिस द्वारा एक आरोपी को काबू करके उसके कब्जे से 315 बोर देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि सीआईए-1 पुलिस के एचसी तरसेम कुमार की टीम शाम के समय गश्त दौरान खनोरी बाईपास चौक कैथल पाडला रोड पर मौजूद थी, जहां पर पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि खनोरी बाईपास वाला रेलवे अंडर ब्रिज क्रॉस करके जींद बाईपास नाका को जाने वाली सड़क के किनारे एक बाइक पर नौजवान युवक भाणा निवासी अनिल बैठा हुआ है तथा उसके पास एक देशी पिस्तौल है। अगर तुरंत रेड की जाए तो उसको अवैध पिस्तौल सहित काबु किया जा सकता है। जो सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर दबिश देकर संदिग्ध अनिल निवासी भाणा को काबू कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि जांच दौरान आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्तौल 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिस बारे थाना शहर में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके सीआईए-1 से मौके पर पहुंचे एचसी मनीष कुमार द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी का 4 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
Leave a Reply