आस्ट्रेलिया में रह रहे भतीजे का नाम लेकर 23 लाख रुपये ठगी मामले में आरोपी गिरफ्तार

July 22, 2023 49 0 0


जहां कैथल पुलिस द्वारा समय समय पर साइबरी ठगी से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की जा रही है। वहीं पर कैथल पुलिस द्वारा साइबर ठगो पर एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार शिकंजा भी कसा जा रहा है। ऐसे ही आस्ट्रेलिया में रह रहे भतीजे का नाम लेकर 23 लाख रुपये ठगी करने के मामले की जांच थाना साइबर क्राइम के एएसआई राजीव कुमार द्वारा करते हुए आरोपी राजकुमार निवासी गरुण नगर पदरोना जिला कुशीनगर यूपी को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि  गांव स्यो माजरा निवासी कुलवंत सिंह की शिकायत के अनुसार 24 फरवरी को सुबह दस बजे विदेशी नंबर से वाट्सएप पर फोन आया। ठग ने कहा कि वह विदेश से उसका भतीजा बोल रहा है। उसे लगा कि पांच साल से आस्ट्रेलिया में रह रहा उसका भतीजा यादविंद्र बोल रहा है। उससे बैंक खाता मांगा और कहा कि खाते में 22 लाख 40 हजार रुपये भेज रहा है। कुछ देर बाद उसके पास फोन आया और ठग ने कहा कि आपके खाते में विदेश से पैसे जमा हो रहे हैं। इस कार्य में 24 घंटे तक का समय लग सकता है। ठग ने दोबारा भतीजा बनकर फोन किया और कहा कि उसका वीजा खत्म हो गया है। उसके एजेंट आकाश को छह लाख 20 हजार रुपये देने के लिए कहा था। उसने 24 फरवरी से 26 फरवरी तक अलग-अलग तारीख में आकाश को पैसे भेज दिए थे। ठग ने 26 फरवरी को फोन किया कि उसे नौ लाख रुपये टैक्स भरना है। अगर टैक्स नहीं भरा गया तो उसे वापिस भारत डिपोर्ट कर दिया जाएगा। उसकी बातो में आकर उसने खातो में नो लाख रुपये भेज दिये। आरोपी ने अलग अलग झांसा देकर उससे करीब 23 लाख रुपये हडप लिए। जिस बारे थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी इससे पूर्व जालसाजी के अन्य मामले में करनाल जेल में बंद था। जिसकी उपरोक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गये थे। शुक्रवार को आरोपी राजकुमार को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी राजकुमार का व्यापक पुछताछ के लिए 6 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।


Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!