कैथल 20 जुलाई, दिन प्रतिदिन बढ़ रहे सड़क हादसों के मद्देनजर पुलिस का लगातार प्रयास है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोक कर सड़क को रक्तहीन किया जाए और आमजन की जान माल की सुरक्षा की जाए। इस कड़ी में जिला पुलिस द्वारा समय समय पर ट्रैफिक रूल्स अवेयरनेस प्रोग्राम किए जाते है। वीरवार को भी एसपी अभिषेक जोरवाल के आदेशानुसार सड़क सुरक्षा विषय के संबंध में रोड सेफ्टी सेल इंचार्ज एसआई कुलदीप सिंह की टीम द्वारा सिसला सिसमौर गांव में स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक रूल की पालना व नशा न करने बारे जागरूक किया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि इस दौरान पुलिस टीम द्वारा बच्चो को जानकारी दी गई कि ऑवर स्पीड में वाहन चलाना तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना, कम उम्र में वाहन चलाना कई बार सड़क दुर्घटना का कारण बन जाते है, जिसके बारे में हमें सजग रहना चाहिए। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों की समुचित पालना करनी चाहिए। कार व हल्के वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने की सलाह देते हुए अपनी लेन में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया गया। कोई भी लड़का हो या लड़की 18 वर्ष का होने से पहले कोई भी व्हीकल न चलाए तथा 18 वर्ष का होने के उपरांत भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवा कर ही ड्राइविंग करे। प्रवक्ता ने बताया कि रोड सेफ्टी सेल एसआई कुलदीप सिंह द्वारा ट्रैफिक रुल्स की किताबें निशुल्क वितरित की गई। प्रवक्ता ने बताया कि एसआई द्वारा स्कूल स्टाफ को बताया गया कि प्रत्येक सप्ताह यातायात के नियमों बारे जरूर बताएं ताकि बच्चे यातायात के नियमों से अवगत रह सके। ट्रैफिक चिन्हों व नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखते हुए दूसरो को भी सुरक्षित रखे।
Leave a Reply