नागरिक अपने घरों के कूलर आदि को नियमित रूप से करते रहें साफ–डेंगू पनपता है स्थिर एवं साफ पानी में

July 20, 2023 53 0 0


कैथल, 20 जुलाई, डीसी जगदीश शर्मा ने कहा है कि बारिश के दिनों में मच्छर जनित बीमारियां पनपने की संभावना सबसे अधिक होती है। ऐसे में नागरिक डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी से बचाव के लिए सावधानी बरतें। नागरिक अपने घरों के कूलर आदि को नियमित रूप से साफ करते रहें। डीसी ने कहा है कि सरकार द्वारा जुलाई माह एंटी डेंगू माह के रूप में मनाया जा रहा है। डेंगू से बचाव लिए सावधानी बरतना जरूरी है। उन्होंने कहा है कि नागरिक अपने घरों में पानी की टंकी रखें। कूलर आदि में मच्छर न पनपने दें, इसके लिए नियमित रूप से सफाई करते रहें। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डेंगू का मच्छर दिन के समय में काटता और यह स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे या चकत्ते का निशान, नाक- मसूड़ों से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना और काला पखाना होना डेंगू के लक्षण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवाएं। बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक के पास जाएं और अपना उपचार लें। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि वे प्रत्येक रविवार को ड्राई डे के रूप मनाएं और रविवार को पानी के बर्तनों, कूलर, टैंकी, फ्रीज ट्रे, गमले इत्यादि को खाली करके सुखाएं ताकि मच्छर के अंडे व लारवा मर जाए। डेंगू रोकने के लिए घरों के आस-पास गड्ढे को मिट्टी से भरवा दें, पूरी बाजू के वस्त्र पहने, मच्छर रोधी दवा या क्रीम का उपयोग करें।


Categories: किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!