कैथल 19 जुलाई () एसपी अभिषेक जोरवाल के आदेशानुसार दुपहिया वाहन चोरों पर पुलिस लगातार शिकंजा कसने में कामयाब रही है। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि 14 जुलाई 2023 को चौधरी मार्बल हाउस खुराना रोड कैथल के पास से एक बाइक चोरी करने के मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कैथल के एचसी शमशेर सिंह की टीम द्वारा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान दीप कुमार निवासी अरणो जिला पटियाला पंजाब के रूप में हुई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कमल शर्मा निवासी अर्जुन नगर कैथल निवासी की शिकायत अनुसार 14 जुलाई 2023 को वह सुबह 9 बजे अपनी बाइक लेकर खुराना रोड पर बने चौधरी मार्बल पर गया था और उसने अपनी बाइक वहां खडी करके वह अंदर चला गया था। जब उसने बाहर आकर उसका बाइक देखा तो वो वहां पर नहीं मिली जो अज्ञात आरोपी उसकी बाइक को चोरी करके ले गया था। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी दीप उपरोक्त ने पूछताछ दौरान उक्त चोरी की वारदात के अलावा अन्य 2 बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। आरोपी के कब्जे से उक्त मामले के अलावा अन्य दो मामलों की दो बाइक और बरामद की गई। आरोपी दीप बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply