कैथल 19 जुलाई () वर्ष 2020 में चीका कस्बे से एक हेयर ड्रेसर की दुकान का ताला तोड़कर नकदी व अन्य सामान चोरी करने के मामले की जांच थाना चीका पुलिस के एएसआई सुंदर सिंह द्वारा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान वार्ड नं. 16 गुहला निवासी प्रदीप के रूप में हुई। चीका निवासी जसबीर सिंह की शिकायत अनुसार वह चीका में नाई का काम करता है और उसकी दुकान एक्सचेंज रोड पर गौशाला के गेट के सामने है। 28 अगस्त 2020 की रात को वह अपनी दुकान का काम निपटा कर दुकान बंद करके घर चला गया था। जब उसने सुबह देखा तो उसकी दुकान का ताला टुटा हुआ था तथा दुकान से 8 हजार रुपए नकद व अन्य सामान चोरी हुआ था। जो अज्ञात आरोपी द्वारा उसकी दुकान का ताला तोड कर यह सामान चोरी किया गया था। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया था। मामले में पहले ही 2 नाबालिगों को पकड़ा जा चुका है। पूछताछ दौरान आरोपी प्रदीप ने उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया तथा आरोपी के कब्जे से नगदी सहित अन्य सामान बरामद किया गया। आरोपी प्रदीप बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply