कैथल 17 जुलाई () एसपी अभिषेक जोरवाल के आदेशानुसार बाइक चोरी करने व खरीदने वालों पर जिला पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कैथल के एचसी शमशेर सिंह की टीम द्वारा चोरी की बाइक खरीदने के 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बुढा खेडा निवासी कमलदीप व दोनो सांघन निवासी अजय उर्फ संजू व गोलू के रुप में हुई। नई अनाज मंडी कैथल निवासी बजरंग की शिकायत अनुसार 16 जून 2023 को वह अपनी बाइक को लेकर नीम साहिब गुरुद्वारा में गया था और वहां पर अपनी बाइक खडी करके अंदर चला गया। जब वह 12-15 बजे दोपहर वापिस आया तो उसकी बाइक को अज्ञात चोर चोरी करके ले गया था।जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों को काबू करके पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि कमलदीप उपरोक्त ने यह बाइक एक अज्ञात लडके से खरीदी तथा उसने यह बाइक आगे अजय व गोलू को बेच दी। अजय व गोलू ने भी कमलदीप से उक्त चोरी की बाइक खरीदनी कबूल की। आरोपी कमलदीप से 400 रुपए तथा अजय व गोलू से चोरी की बाइक बरामद की गई। तीनो आरोपी सोमवार को न्यायालय में पेश किए जाएगें, जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।
Leave a Reply