कैथल 13 जुलाई, गांव किछाना स्थित एक होटल से हुक्का व स्क्रैप चोरी मामले की जांच थाना राजौंद पुलिस के हैड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह द्वारा करते हुए आरोपी अजय पुत्र हरपाल तथा अजय पुत्र राजेश दोनो निवासी बालु को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जाखौली निवासी दिलबाग की शिकायत अनुसार किछाना बस अड्डा पर उसका होटल है। जहां से 11 जुलाई की रात उपरोक्त आरोपी हुक्का व एक कट्टा स्क्रैप चोरी कर ले गये। जिस बारे थाना राजौंद में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ दौरान चोरीशुदा हुक्का व एक कट्टा स्क्रैप बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त आरोपियों के कब्जे से कलायत क्षेत्र से चोरी एक बाइक पुलिस द्वारा बरामद की गई है। आरोपियों ने कलायत क्षेत्र में तीन चार अन्य चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया, जिनकी जांच की जा रही है। दोनो आरोपी वीरवार को न्यायालय में पेश किए जाएगें जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।
Leave a Reply