कैथल, 13 जुलाई, गांव सौंगल से पंचायती झोटा चोरी करने के मामले की जांच थाना राजौंद पुलिस के एसआई ईश्वर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी फारज, दानिश व अंसर तीनो निवासी बन्नत मोहल्ला संजय नगर जिला शामली यूपी हाल निवासी पाई को पाई से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सरपंच प्रतिनिधि संदीप निवासी सौंगल की शिकायत अनुसार 27-28 जून की रात उनके गांव से पंचायती झोटा बस अड्डे के पास से उपरोक्त आरोपियों के द्वारा चुरा लिया गया। जिस बारे थाना राजौंद में मामला दर्ज किया गया था। सभी आरोपी वीरवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से तीनों आरोपियों का न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
Leave a Reply