अवैध असला अमुनेशन सप्लाई करने वालों पर एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में अवैध असला सप्लाई करने के एक मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट पुलिस के एचसी जसमेर सिंह द्वारा करते हुए आरोपी विजय उर्फ चिकारा निवासी गोरड़ जिला सोनीपत को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 11 जून को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के एचसी शमशेर सिंह की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर बाता चौसाला रोड पर दबिश देकर आरोपी हजवाना निवासी जोगा उर्फ डोन को काबु किया गया था। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ था। आरोपी के खिलाफ थाना कलायत में मामला दर्ज करके आगामी जांच एचसी जसमेर सिंह द्वारा अमल में लाई गई थी। आरोपी जोगा ने पुछताछ दौरान कबूल किया था कि उसे यह असला अमुनेशन विजय उपरोक्त द्वारा उपलब्ध करवाया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी विजय कातिलाना हमला करने के किसी अन्य मामले में जिला जींद जेल में बंद था। जिसकी उपरोक्त मामले में गिरफ्तार के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। मंगलवार को आरोपी विजय को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर कागजी कार्रवाई पूर्ण करने उपरांत न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply