ई-अधिगम बोनान्जा कम्पीटीशन में ज्यादा होमवर्क करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
July 11, 2023 53
0 0

कैथल, 11 जुलाई ( ) डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि आज के विद्यार्थी ज्यादा भाग्यशाली हैं, जिनको पढऩे के लिए सरकार द्वारा टैबलेट उपलब्ध करवाए गए हैं, जिससे शिक्षा को एक नया आयाम मिला है। इससे छात्रों को मुक्त शिक्षा का भी अवसर मिलता है। शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा पहले की अपेक्षा और अधिक सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। डीसी जगदीश शर्मा लघु सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय ई-अधिगम पारितोषिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। डीसी जगदीश शर्मा ने इस कार्यक्रम में जिला में गत 28 मई से 17 जून तक आयोजित ई-अधिगम बोनान्जा कम्पीटीशन में ई-अधिगम प्रणाली के तहत सबसे ज्यादा होमवर्क करने वाले 13 विद्यार्थियों तथा प्रणाली के तहत विद्यार्थियों को ज्यादा होमवर्क देने वाले 6 अध्यापकों को प्रमाण देकर सम्मानित किया तथा डीसी जगदीश शर्मा ने विद्यार्थियों और अध्यापकों को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा प्रदेश में ई-अधिगम प्रणाली के तहत ज्यादा होमवर्क करने वाले टॉप 100 विद्यार्थियों में से 95 जिला कैथल के हैं। इसी तरह ज्यादा होमवर्क देने वाले प्रदेश के 50 ई-अधिगम अध्यापकों में से 18 अध्यापक जिला से हैं, जिनको प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। डीसी ने कहा कि ई-अधिगम प्रणाली शिक्षा की वैकल्पिक प्रणाली नहीं है अपितु एक नवीन शिक्षा की प्रणाली है। किसी भी क्षेत्र में शीर्ष पर पहुंचना कठिन नहीं होता बल्कि शीर्ष पर टिके रहना कहीं ज्यादा कठिन होता है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं भी अध्यापक रहे हैं। पहले की अपेक्षा सरकार द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आज कहीं ज्यादा अवसर प्रदान किए जा रहे हैं, विशेषकर लड़कियों की शिक्षा पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। परिणाम स्वरूप आज लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं हैं। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र कुमार, सीएमजीजीए अपूर्वा मिश्रा, बीईओ कैथल नरेश कुमार, बीईओ कलायत सुरेश सिंगला, बीईओ संजय शर्मा, बीईओ पूंडरी गिरीश कौशिक, बीईओ राजौंद बलबीर सिंह, बीईओ सीवन सुरेश कैंदल, बीआरसी सतीश भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।
Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, हरियाणा
Leave a Reply