कैथल 11 जुलाई () संपत्ती विरुद्ध अपराधियों पर एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के एएसआई प्रदीप कुमार द्वारा आरोपी कालखा थाना इसराना जिला पानीपत निवासी ओमप्रकाश उर्फ ओम को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि जखोली निवासी जरनैल सिंह की शिकायत अनुसार उसकी जींद कैथल रोड पर कसान गांव में बालाजी सेनेटरी के नाम से दुकान है। 21/22 अप्रैल 2023 की रात्री को अज्ञात व्यक्ति करीब 250 डिब्बे टुंटी 3 बिजली की तार के बंडल आदि सामान चोरी करके ले गया था। जिस बारे थाना राजौंद में मामला दर्ज किया गया था। मामले में पहले ही एक शातिर आरोपी सहित कबाडी को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। आरोपी ओमप्रकाश पहले ही चोरी के किसी मामले में जिला जेल पानीपत में बंद था, जिसकी उपरोक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडेक्सन वारंट जारी करवाए गए थे। सोमवार को आरोपी ओमप्रकाश को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ अलग अलग जिलों में चोरी के 53, लूट के 3 तथा अदालत के आदेशों की अवमानना करने के 5 मामलों सहित कुल 61 मामले दर्ज है। आरोपी ओमप्रकाश पूछताछ उपरांत मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply