कैथल : गांव बाबा लदाना स्थित श्री डेरा बाबा राजपुरी के महंत दूजपुरी महाराज व डेरे के ही भंडारी ने पुलिस को एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। डेरे के भंडारी सतेंद्र ने मारपीट करने व बंधुआ मजूदर बनाए रखने के आरोप लगाए हैं। भंडारी सतेंद्र कुमार निवासी यू.पी. ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से डेरे में भंडारी के रूप में कार्य कर रहा था। यहां पर उसे बंधुआ मजदूर बनाकर रखा हुआ था। डेरे के महंत दूजपुरी ने उसके साथ बिना वजह के मारपीट की, गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी है। घटना गत 9 जुलाई सांय की है। उसने अपना पाडला पी.एच.सी. से मैडीकल भी करवाया है। सतेंद्र कुमार ने महंत के खिलाफ संगतपुरी चौकी में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि डेरे के महंत बाबा दूजपुरी शुरू से ही विवादों में रहे हैं।
बॉक्स
डेरे की छवि खराब करने की है कोशिश : महंत दूजपुरी
उधर डेरे के महंत बाबा दूजपुरी ने इस घटना पर कहा है कि भंडारी सतेंद्र गांव के ही कुछ लोगों के साथ मिलकर डेरे की छवि खराब करने में लगा हुआ है। कुछ दिन पहले वह डेरे के भंडार से दाल, चीनी, घी व दुध चोरी करते हुए पकड़ा गया था। वह गांव की महिला के माध्यम से चोरी को अंजाम देता था। पकड़ा गया तो माफी मांगने लगा। हमने माफ भी कर दिया था। लेकिन अब कुछ लोगों को बहकावे में आकर इस प्रकार के आरोप लगा रहा है। इन लोगों का प्रयास डेरे की छवि खराब करने का है। पहले भी इस प्रकार के प्रयास किए गए हैं। डेरे के जमीन का विवाद हो या डेरे में डकैती की घटना या मेरे पर जानलेवा करने की वारदात में शामिल लोग इसके पीछे हो सकते हैं। मेरी पुलिस से मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।
वर्जन
संगतपुरा चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. अनवर खान ने बताया कि गांव बाबा लदाना से दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत आई है। एक बार दोनों पक्षों को 11 जुलाई को थाने में बुलाया है। पूछताछ के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply