भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला कर्नाटक चुनाव की जीत के बाद लगातार कैथल जिले व पूरे हरियाणा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत जनसभाएं कर रहे हैं और नेताओं को अन्य दलों से कांग्रेस ज्वाइन करवा रहे हैं। एक क्रम चीका में भी देखने को मिला जब पूर्व विधायक अमरसिंह ढांडे के सुपुत्र नरेश ढांडे ने हजारों समर्थकों सहित रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस का हाथ थाम लिया। नरेश ढांडे ने अपने निवास पर रणदीप सुरजेवाला का अभिनंदन समारोह रखा। जिसमें गुहला हल्के के 36 बिरादरी के लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन एडवोकेट हाकम सीड़ा ने किया। नरेश ढांडे व सभी सदस्यों ने मुख्यातिथि रणदीप सुरजेवाला का बड़ी माला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।सभा में मौजूद सभी साथियों को संबोधित करते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा जजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा जजपा का डीएनए किसान व मजदूर विरोधी है। इन तानाशाही सरकारों ने देश व प्रदेश के किसानों व मजदूरों की पीठ मे छुरा घोपने का काम किया है। मोदी-खट्टर- दुष्यंत ने अगली फसल व अगली नस्ल को बर्बाद करने का काम किया है। भाजपा व जजपा सरकार ने आपके बच्चो के मुह से निवाला छीनने का दुश्हास किया है। सुरजेवाला ने कहा कि सुरजेवाला ने कहा कि किसानों की आय दुगुनी करने का वायदा करके सत्ता में आई भाजपा सरकार ने किसानों को खून के आंसू रुलाने व उन्हें छलने का काम किया है। पेट व पीठ एक करके हल जोतने वाले किसानों को उसकी फसल का MSP क्यों नहीं मिल रहा व अपना हक मांगने वाले किसानों को लाठियों से क्यों पीटा जाता है? खेती पर जीएसटी के माध्यम से टैक्स क्यों लगा दिया गया? खाद पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया, कीटनाशक दवाई पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया और ट्रैक्टर तथा खेती के उपकरणों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाया। खाद और कीटनाशक दवाईयों की कीमतों में मोदी सरकार के सात सालों में लगभग 100 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है। मोदी सरकार ने डीज़ल की कीमतें बढ़ाकर खाद-बीज-कीटनाशक दवाई-बिजली-कृषि उपकरणों की कीमतें बढ़ा दी। भाजपा जजपा सरकार द्वारा ₹25,000 प्रति हैक्टेयर किसानों से टैक्स के माध्यम से वसूली की जा रही है और किसानों को ₹6000 प्रति वर्ष देकर बरगलाने व फरेब करने का स्वांग व षड्यंत्र क्यों कर रहे हैं? सुरजेवाला ने कहा कि 2024 का चुनाव सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन का चुनाव है। आम नागरिक की रोजी रोटी का चुनाव है, बेरोजगारी पर काबू पाने का चुनाव है। गृहिणियों पर पड़ रही महंगाई की मार से छुटकारा पाने का चुनाव है। आज टमाटर के दाम ₹100 किलो से ऊपर हो चुके हैं, दाल के रेट ₹150-₹200 किलो हैं। महंगाई के कारण रोजी रोटी का निवाला छीन चुका है। देश का युवा दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। हरियाणा का 7 लाख 72 हजार युवा कच्ची नौकरी के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है। भाजपा-जजपा सरकार बताएं क्या इस तरह से देश व प्रदेश चलेगा? रणदीप सुरजेवाला ने नरेश ढांडे को कांग्रेस पार्टी का पटका पहनकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई और पार्टी में पूरा मान सम्मान देने का वायदा किया। नरेश ढांडे ने रणदीप सुरजेवाला का धन्यवाद करते हुए कहा कि वो कांग्रेस पार्टी का प्रचार व प्रसार पुरजोर तरीके से करेंगे और जन जन तक कांग्रेस की नीतियों को पहुंचाएंगे। इस अवसर पर सुदीप सुरजेवाला, आदित्य सुरजेवाला, पूर्व विधायक बूटा सिंह, पूर्व मंत्री रामभज लोधर, एडवोकेट हाकम सीड़ा, मंदीप सयुंमाजरा, बृजपाल राणा, धर्मवीर कौलेखा, नरेंद्र सीड़ा, राकेश नैन, नपिंद्र पुनिया, पोला कामहेड़ा, लाडी सरपंच, बलवान बलबेहड़ा, इंद्रजीत मदान, पिरथी सैनी, जिले सिंह प्रजापत, कविश मिड्डा, राजेश बलबेहड़ा, राजिंद्र शर्मा मलिकपुर, सुभाष आंधली, सोनू नम्बरदार, सुरजीत अरनोली, लाल सिंह पुनिया व राजेन्द्र शर्मा बलवंती सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे
Leave a Reply