कैथल, 10 जुलाई ( )जिला रैडक्रॉस सोसायटी कार्यालय में भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा के महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने रैडक्रॉस सोसायटी कैथल द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याण के कार्यक्रमों की फीडबैक ली और उन्होंने डीसी जगदीश शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके कुशल मार्ग दर्शन में रैडक्रॉस सोसायटी दिन-प्रतिदिन दिन दुगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रही है । रैडक्रॉस सोसायटी एक स्वैच्छिक संस्था है अत: हमें गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद की सहायतार्थ सदैव तत्पर रहना चाहिए, जिससे जन कल्याण के कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जा सके। डॉ. मुकेश अग्रवाल ने सोमवार को जिला कैथल में 3 नशा मुक्ति केन्द्रों, उमंग नशा मुक्ति केन्द्र खरकां, आदर्श अस्पताल अजीमगढ़ एवं अग्रवाल नशा मुक्ति केन्द्र चीका का निरीक्षण किया। इनके साथ स्टेट ट्रेनिंग ऑफिसर संजीव धीमान, स्टेट ट्रेनिंग सुपरवाईजर रमेश चौधरी शामिल रहे। इन केंद्रों में नशा मुक्ति केन्द्रों से संबन्धित भौतिक मानक, चिकित्सा मानक, संपूर्ण स्टाफ सदस्यों बारे जानकारी, काउंसिलिग एवं दिव्यांग सैन्टर, केन्द्र में रह रहे व्यक्तियों को दी जाने वाली सहायता सेवाओं, केन्द्र से संबन्धित रिकार्ड मेनटेन एवं केन्द्र के प्रचार हेतू विस्तृत रूप में जानकारी प्राप्त की। नशा जैसी कुरीति को समाज से खत्म करने के लिए शपथ दिलवाई गई। सभी परिजनों को अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे नशे जैसी कुरीति को समाज से खत्म करने के लिए अपना सहयोग दें। जिला रैडक्रॉस सोसायटी सचिव रामजी लाल ने कहा कि युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को मद्दे नजर रखते हुए समय-समय पर नशा मुक्ति सेमिनारों का आयोजन किया जाता रहा है और भविष्य में भी रैडक्रॉस सोसायटी कैथल द्वारा नशा मुक्ति शिविरों का आयोजन करके नशीलें पदार्थो के सेवन से छुटकारा दिलवाने बारे प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर पवन कुमार, बीरबल दलाल, रामपाल आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply