गुहला-चीका, 8 जुलाई, विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि गुहला-चीका क्षेत्र में नित नई परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। चीका में बनने वाले बस स्टैंड को प्रशासकीय स्वीकृति दिलवाई जा चुकी है। इस बस स्टैंड पर 9 करोड़ 15 लाख 23 हजार रुपये की राशि खर्च होगी, जोकि जीएम रोडवेज के पास पहुंचाई जा चुकी है। अब परिवहन विभाग द्वारा यह राशि लोक निर्माण विभाग को स्थानांतरित करवाई जाएगी और उसके बाद जल्द बस स्टैंड निर्माण हेतू टैंडर प्रक्रिया करवाई जाएगी।
विधायक ने कहा कि इंटर स्टेट मार्ग पर बनने वाला यह बस स्टैंड 6 बेज का होगा। बस स्टैंड का भवन दो मंजिला होगा, जिसमें कार्यालय, वातानुकूलित वेटिंग हॉल, ड्राईवर डोरमैट्री हॉल, बेबी फिडिंग रूम, महिलाओं व पुरूषों के अलग-अलग शौचालय, दुकानें, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग तथा ग्रीन एरिया की व्यवस्था करवाई जाएगी। लगभग 6 एकड़ में बनने वाले इस बस स्टैंड से जहां क्षेत्र वासियों को परिवहन की बेहत्तरीन व्यवस्था मिलेगी, वही लंबे रूट की बसें भी यहां से संचालित होगी। यह बस स्टैंड इंटर स्टेट चीका-पटियाला मार्ग पर बनाया जा रहा है, जोकि आईएसबीटी का कार्य भी करेगा।
विधायक ने कहा कि हलका वासियों की सुविधा के लिए और भविष्य की परिपाटी को देखते हुए महत्वपूर्ण परियोजनाओं को एक-एक करके पूरा किया जा रहा है। चीका में बाईपास के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है, जिससे शहर में लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी। इसी प्रकार चीका कैथल मार्ग का निर्माण करवाया गया है। इसके साथ-साथ आने वाले समय में इस मार्ग को फोरलेन बनाया जाएगा, जिसकी धनराशि भी मंजूर करवाई जा चुकी है। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरों की तर्ज पर विकास कार्य पूरे किए जा रहे हैं। वर्तमान में क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य संपन्न हो चुके हैं और करोड़ों रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं।
Leave a Reply