विदेश भेजने के नाम पर आमजन से धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों पर एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में विदेश भेजने के नाम रुपये ठगी के एक मामले में की जांच थाना सीवन पुलिस के एसआई सुभाष द्वारा करते हुए आरोपी विक्रम निवासी नुरखेडा कालोनी पटियाला पंजाब को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खेड़ी गुलाम अली निवासी लखविंद्र सिंह की शिकायत के अनुसार 3 नवंबर 2021 को पटियाला के न्यू लता एन्क्लेव निवासी विक्रम सिंह व लुधियाना पेखोवाला रोड करनैल नगर निवासी परमजीत सिंह एक कार में उसके घर आए और कहा कि वे लोगों को विदेश भेजने का काम करते हैं। वे उसके भतीजे तजिंद्र सिंह को विदेश भेज देंगे और वहां पर उसकी नौकरी भी लगवा देंगे। इसके लिए 24 लाख रुपये खर्च आने की बात कही। आरोपियों ने पटियाला में कार्यालय होने की बात कही। शिकायत अनुसार उसने 12 जनवरी 2021 को दोषियों के कहे अनुसार दो लाख 75 हजार रुपये उनके खाते में भेज दिए। साथ ही 4 लाख रुपये नकद दे दिए। इसके बाद आरोपी उसके भतीजे को विदेश भेजने के नाम पर टालमटोल करने लगे और उसके भतीजे का पौलेंड देश का नकली वीजा व टिकट तैयार कर दी और उसके भतीजे को दिल्ली बुला लिया। 4 दिसंबर 2022 को वह अपने भतीजे के साथ दिल्ली गए तो जहां से वे उसके भतीजे को अमेरिका न भेजने के कारण वापस आ गए। वापस आकर जब आरोपियों ने पैसे वापस मांगे तो वे टालते रहे। 6 महीने बाद आरोपियों ने 1 लाख 25 हजार रुपये के दो चेक दिए। शेष राशि नकद देने की बात कही। इसके बाद दोनों चेक बाउंस हो गए। इसके बाद आरोपियों ने उनके पैसे देने से इंकार कर दिया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जिस बारे थाना सीवन में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी विक्रम मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है।
Leave a Reply