गांव पबनावा में बड़े भाई की चाकू से हत्या करने के मामले की जांच थाना प्रबंधक ढांड एसआई शिवकुमार द्वारा करते हुए आरोपी प्रतीश कुमार उर्फ मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पबनावा निवासी मृतक प्रदीप की पत्नी रीना रानी की शिकायत के अनुसार उसका पति प्रदीप इंडसलैंड बैंक कुरुक्षेत्र में नौकरी करता था। प्रदीप का भाई प्रतीश उससे अलग रहता है। 22 जून को सुबह के समय उसका पति प्रदीप स्नान करने के बाद बाथरूम से निकला तो उन्हें शोर सुनाई दिया। उसने देखा कि उसका छोटा भाई प्रतीश उनकी मां के साथ झगड़ा कर रहा है। जैसे ही प्रदीप अपनी मां को छुड़वाने के लिए आया तो प्रतीश ने उस पर चाकू से वार कर दिया। इससे वह घायल हो गया और उसके शरीर से खून बहने लग गया। शिकायतकर्ता के अनुसार जैसे ही वह वहां पहुंची तो उसका पति लहूलुहान अवस्था में था। उसने जोर-जोर आवाजें लगाई तो प्रतीश उसी समय वहां से फरार हो गया। शोर सुनकर स्वजन एवं पड़ोसी वहां पर पहुंचे और घायल अवस्था में इलाज के लिए प्रदीप को कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया। आरोपी मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply