कैथल 03 जुलाई () एसपी अभिषेक जोरवाल के आदेशानुसार अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए जिला पुलिस द्वारा रविवार को 2 अलग अलग मामलों में 2 आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से 154 बोतल देसी शराब बरामद की।अपराध शाखा-1 पुलिस के एचसी देवेंद्र व सिपाही संदीप कुमार की टीम द्वारा रविवार को सांयकालीन पेट्रोलिंग दौरान एक गुप्त सूचना के आधार पर नेशनल हाईवे से ग्योंग जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी की गई। जहां पर थोडी देर बाद नेशनल हाइवे से ग्योंग की तरफ आई एक स्विफ्ट गाड़ी को रोक कर संदिग्ध जिला जींद के डोहाना खेडा गांव निवासी सुरेंद्र को काबू कर लिया गया। जांच दौरान स्विफ्ट गाडी से 192 बोतल व 192 पव्वे देसी शराब बरामद हुई तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट गाडी पुलिस द्वारा जब्त कर ली गई। दूसरे मामले में चौकी भागल पुलिस के एसआई हरपाल सिंह की टीम द्वारा रविवार को सांयकालीन गस्त दौरान एक अवैध शराब तस्करी की खुफिया सूचना के आधार पर भागल सींह रोड पर राजबाहे के पास नाकाबंदी की। जहां पर थोडी देर बाद एक बाइक पर आए संदिग्ध भागल निवासी रोहित को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 14 बोतल देसी शराब बरामद हुई तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त बाइक पुलिस द्वारा जब्त कर ली गई। दोनो आरोपियों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply