कैथल, 2 जुलाई, डीसी जगदीश शर्मा ने बताया कि जुलाई माह को डेंगू रोधी महीने के रूप में मनाया जा रहा है। प्रत्येक रविवार को अपने घर में सूखा दिवस (Drying Day) मनाएं तथा सभी पानी के बर्तनों, कूलर, टंकी, फ्रिज ट्रे, गमले इत्यादि को खाली करके सुखाएं ताकि मच्छर के अण्डे व लारवा मर जाएं। उन्होंने डेंगू के लक्षण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अकस्मात तेज बुखार का होना, अचानक तेज सिर दर्द होना, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना, आंखों के पीछे दर्द होना, जोकि आंखों को घुमाने से बढ़ता है। उन्होंने आम जनता से अपील है कि डेंगू रोकने के लिए घरों के आस-पास गढ़डो को मिट्टी से भरवा दें, पूरी बाजू के वस्त्र पहने, मच्छर रोधी दवा या क्रीम का उपयोग करें, कीटनाशक दवाई से उपचारित मच्छरदानी का उपयोग करें, छतों पर रखी पानी की टंकियों को ढक्कन लगाकर बंद रखे, बुखार आने पर डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। इनमें से कोई भी लक्षण होने पर तुरन्त अपने नजदीकी चिकित्सा केन्द्र में खून की जांच करवायें। चिकित्सक की सलाह से ही दवाई खायें, स्वयं दबाई न खायें। डेंगू मरीजों को मुफ्त प्लेटलेट्स की सुविधा उपलब्ध है।
Leave a Reply