कैथल, 28 जून, एडीसी सुशील कुमार ने लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के कॉमन एरिया लाइटिंग अभियान के अंतर्गत गांव पीडल, गुलियाणा, जाजनपुर, जुलानी खेड़, बालू गादड़ा, कैलरम, पाई, तारागढ़, मैंगड़ा ग्राम पंचायत के सरपंचों को एलईडी बल्ब भेंट किए। उन्होंने कहा कि जन जागरूकता पैदा करने के लिए व ग्रामीण बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए विभाग द्वारा यह कॉमन एरिया लाइटिंग अभियान योजना चलाई है। इसके तहत गांव में जैसे स्कूल, कॉलेज, मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, सामुदायिक भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र आदि सार्वजनिक स्थानों पर पारंपरिक बल्ब व सीएफएल को ऊर्जा दक्ष एलईडी बल्ब में बदले जाने की योजना चलाई गई है। इन ग्राम पंचायतों ने प्रस्ताव पारित करवाकर कार्यालय में डिमांड की थी, इसी के अनुसार ही इन गांवों एलईडी बल्ब वितरित किए गए हैं। इस मौके पर गांव के सरपंच, ग्राम सचिव व स्कूल प्रधानाचार्य भी मौजूद रहे।
Leave a Reply