हनुमान वाटिका में लगी पुलिस की पाठशाला

June 28, 2023 58 0 0


 कैथल 28 जून () हरियाणा सरकार द्वारा पूरे राज्य में एक सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम की घोषणा की गई है। इस पहल का उद्देश्य सामुदायिक जुड़ाव को मजबूत करना और प्रशासन व जनता के बीच बेहतर संबंधों को बढावा देना और एक सुरक्षित और अधिक समावेशी समाज बनाना है। इस सामुदायिक कार्यक्रम को हरियाणा उदय के रूप में ब्राड किया जा रहा है। हरियाणा उदय का प्राथमिक उद्देश्य बेहतर जुडाव और सामाजिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए लोगो की सामूहिक भागीदारी है क्योंकि यह जुडाव भागीदारी को बढावा देने के लिए महत्वपूर्ण कारण हो सकता है। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने इस बारे पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि इसी कड़ी में हरियाणा उदय के तहत जिला पुलिस द्वारा अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार बुधवार की सुबह हनुमान वाटिका कैथल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। इस पाठसाला में ट्रैफिक एसएचओ एसआई रमेश कुमार,एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार व साइबर थाना के पीएसआई शुभ्रांसु बतौर वक्ता शामिल हुए तथा इसके अलावा अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ साथ आमजन युवा वर्ग द्वारा भाग लिया गया।

                                    इस दौरान इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने आमजन युवा वर्ग को नशे का सेवन न करने बारे प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवा देश की नींव है और हमारा युवा को नशा पकड़े हुए है जोकि देश के भविष्य के लिए बहुत बड़ा खतरा है और नशा देश की नींव को कमजोर कर रहा है ऐसे में हमें हर हाल में नशे की लत को छोड़ना होगा। इसके अलावा उनके द्वारा नशे से संबंधित अन्य दुष्परिणामों से भी आमजन को अवगत करवाया गया। इस मौके पर इंस्पेक्टर राजेश कुमार द्वारा युवा वर्ग को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई। नशे की खरीद फरोख्त करने वालों की सूचना पुलिस को देने बारे आमजन से अपील की गई। सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णतया गोपनीय रखा जाएगा।

                                प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना के पीएसआई शुभ्रांशु द्वारा आमजन को साइबर क्राइम से सचेत रहने बारे बताया गया। उन्होने बताया कि जागरूकता से ही साइबर क्राइम से बचाव संभव है । उन्होंने कहा कि कुछ समय से दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आम आदमी का रुझान ऑनलाइन प्रक्रिया की तरफ बढ़ा है । इसके कारण अपराधी साइबर धोखाधड़ी को अनेक माध्यमों से एक संगठित अपराध के रूप में अंजाम दे रहे हैं। इसलिए कुछ सावधानी रखकर खुद को साइबर ठगी से बच सकते हैं । साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें और न ही किसी अनजान के साथ आधार नंबर, ईमेल आईडी, सत्यापन कोड व अन्य किसी भी तरह की निजी जानकारी साझा न करें । फोन, ईमेल, एसएमएस या व्हाट्सएप पर आए नौकरी, लाटरी जैसे विज्ञापनों पर विश्वास न करें किसी भी प्रकार के साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर या अपने बैंक तथा नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दें और साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड कराए।

                            प्रवक्ता ने बताया कि ट्रैफिक थाना प्रभारी एसआई रमेश कुमार द्वारा पुलिस की पाठशाला में मौजूद आमजन युवा वर्ग को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि पुलिस सडको पर होने वाली दुर्घटनाओं में होने वाले जानमाल के नुकसान को कम करने के लिए कटिबद्ध है। आमजन ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही बरतकर खुद के साथ साथ अपने परिवार के साथ धोखा करते है। ऑवर स्पीड में, नशे की हालत में, बिना हेल्मेट के, बिना सीट बैल्ट के तथा मोबाइल सुनते समय वाहन चलाना, गलत साइड चलना आदि ये सब सडक़ दुर्घटना का कारण बनते है। ट्रैफिक रुल्स के छोटे छोटे जरुरी नियमों की पालना करके हम खुद के साथ साथ दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते है।

                          पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस की पाठशाला से पुलिस एवं जनता के बीच की दूरी कम होगी। पुलिस की पाठशाला में जिस तरह से पुलिस कर्मचारियों ने जनता के साथ सीधा संवाद किया उसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे । इससे पुलिस एवं जनता के बीच की दूरी भी कम होगी जिससे अपराधिक गतिविधियों पर भी रोक लगेगी।


Tags: kaithal police ki lagi class, police ki lagi class Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!