कैथल, 24 जून, जब भी किसी व्यक्ति का मोबाइल फोन चोरी हो जाता है या कहीं गुम हो जाता है और वह मोबाइल फोन किसी ऐसे व्यक्ति के हाथ में लग जाता है जो उसका गलत या गैरकानूनी गतिविधियों में इस्तेमाल कर लेता है। जिसके कारण कई बार फोन मालिक को काफी समस्याओं का सामना करना पड जाता है। फोन चोरी होने या गुम होने के बाद फोन मालिक फोन में सक्रिय सिम को तो बंद करवा देते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में मोबाइल फोन को निष्क्रिय नहीं करवा पाता। जिसके कारण अपराधिक प्रवृति के लोग ऐसे फोन का गैर कानूनी गतिविधियों में इस्तेमाल करते रहते हैं।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि चोरी हुए या गुम हुए मोबाइल फोन को निष्क्रिय करने के लिए भारत सरकार द्वारा सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर नाम से एक ऑनलाइन पोर्टल जारी किया गया है। जिसके माध्यम से हम एक प्रक्रिया का पालन करके अपने चोरी हुए या गुम हुए फोन को निष्क्रिय कर सकते हैं। सर्वप्रथम भारत सरकार के ऑनलाइन पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीईआईआर डॉट जीओवी डॉट इन (www.ceir.gov.in) पर क्लिक करना होगा। पोर्टल खोलने के बाद स्क्रीन पर तीन ऑप्शन 1. ब्लॉक स्टॉलन/लॉस्ट मोबाइल 2. अन-ब्लॉक फाउंड मोबाइल व 3. चेक रिक्वेस्ट स्टेटस के नाम से खुलेंगे। हमें अपने फोन को ब्लॉक करने के लिए “ब्लॉक स्टॉलन/लोस्ट मोबाइल” पर क्लिक करना होगा और मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होंगी। यह जानकारी दर्ज करते समय फोन मालिक के पास ओ.टी.पी के लिए एक मोबाईल नम्बर, चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन के आईएमईआई नम्बर, एफआईआर/लॉस्ट प्रॉपर्टी रिपोर्ट की प्रति, फोन मालिक का पहचान पत्र व फोन का बिल अपने पास होने चाहिएं। यह जानकारी दर्ज करने उपरांत फोन मालिक के मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद 18 अंकों का एक रिक्वेस्ट नम्बर जारी हो जाएगा। यह रिक्वेस्ट नम्बर हमें अंत तक संभाल कर रखना है। इस प्रक्रिया से गुजरने के बाद कुछ समय पश्चात चोरी या गुम हुआ फोन निष्क्रिय हो जाएगा। लेकिन इस निष्क्रिय फोन में जब भी कोई व्यक्ति कोई सिम डालेगा तो फोन मालिक द्वारा पोर्टल पर दर्ज किए गए पुलिस थाने में अलर्ट चला जाएगा और संबंधित थाना उस फोन को खोजकर फोन मालिक के हवाले कर देगा। फोन मिलने के बाद फोन मालिक दोबारा से पोर्टल पर जाकर दूसरे ऑप्शन “अन-ब्लॉक फाउंड मोबाइल” पर जाकर कुछ जानकारी दर्ज करके अपने फोन को दोबारा से सक्रिय करके उपयोग कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से हम अपनी रिक्वेस्ट का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
Leave a Reply