कैथल 22 जून ( ) “नशा मुक्त भारत पखवाडा” अभियान के तहत एसपी अभिषेक जोरवाल ने आमजन के लिए नशा न करने बारे एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। नशे की लत से युवा अपराध की ओर बढता है जो कि एक गंभीर चिंता का विषय है।इस बुराई को खत्म करने के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे। तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते है। जहां नशा शरीर के लिए बहुत खतरनाक है वहीं अपराध का भी मुख्य कारण बनता है। नशे की पूर्ति के लिए युवा आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते है। नशा युवाओं का करियर बर्बाद करता है। मनुष्य के लिए नशे का सेवन किसी भी प्रकार से हितकारी नहीं है और नशे के कारण लाखों युवा जिंदगी खो चुके है और बहुत से परिवार बेघर हो गए है। नशे से शरीर व घर दोनो का नाश होता है। उन्होने कहा कि जीवन में कामयाबी हासिल करने के लिए नशे से दूर रहें। नशा करने वाला व्यक्ति ही नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार को इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ते है। नशे से हमें शारीरिक आर्थिक व सामाजिक क्षति होती है। नशा करके वाहन चलाने के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में लोगों की अमूल्य जान चली जाती है, जिनमें से अधिकांश युवा होते है। एसपी ने कहा कि पिछले काफी समय से जिला पुलिस द्वारा नशे पर लगाम कसने के लिए कड़े कदम उठाए गये है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। पुलिस द्वारा लगातार भारी मात्रा में नशीले पदार्थ पकड़े जा रहे है तथा काफी संख्या में नशे का धंधा करने वालों को जेल की सलाखों पीछे पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस का प्रत्येक कर्मचारी व अधिकारी नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए कटिबद्ध है। एसपी ने कहा कि नशे का सफाया करने में आमजन का सहयोग बहुत जरुरी है। जब तक आमजन का सहयोग नहीं मिलेगा तब तक नशे का सफाया होना असंभव है। एसपी ने आमजन से अपील की कि अगर आमजन को किसी भी व्यक्ति के बारे जो नशा तस्करी करता है उसकी सूचना बेखौफ होकर पुलिस को दे। सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।
Leave a Reply