कैथल, 22 जून () कैथल जिला को नशा मुक्त करने हेतु एसपी अभिषेक जोरवाल के मार्गदर्शन में नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए कटिबद्ध जिला पुलिस नशा तस्करों पर लगातार दबदबा बनाए हुए है। इसी कड़ी में स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा थाना गुहला क्षेत्र से एक आरोपी को काबू करके उसके कब्जे से 22 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया।बुधवार को सांयकालीन गश्त दौरान स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी एसआई चंद्रभान की अगुवाई में एएसआई प्रवीण कुमार की टीम तांरावाली बस अड्डा के पास मौजूद थी। जहां पर पुलिस पार्टी को विशेष खुफिया सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि गुरजिन्द्र सिंह निवासी डेरा सराइया खरकां नशीला पदार्थ हेरोइन बेचने का काम करता है। जो अब भी बस क्यू शैल्टर तांरावाली के पास किसी व्हीकल के इंतजार मे बाहर जाने के लिए खड़ा है, जिसके पास हेरोइन (चिट्टा) भी है। अगर फौरन दबिश दी जाए तो गुरजिंद्र को नशीला पदार्थ हेरोइन सहित काबु किया जा सकता है। प्रवक्ता ने बताया कि सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस पार्टी द्वारा तत्परता व मुस्तैदी का परिचय देकर बस क्यू शैल्टर तांरावाली के पास दबिश देकर संदिग्ध गुरजिंद्र को काबू कर लिया गया। पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंची राजपत्रित अधिकारी ईटीओ कैथल कंचन के समक्ष संदिग्ध की तलाशी ली गई तो आरोपी गुरजिंद्र के कब्जे में एक पॉलीथिन से 22 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुआ। जिस आरोपी के खिलाफ थाना गुहला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके एसडीयू से मौके पर पहुंचे एएसआई प्रदीप कुमार द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी वीरवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी का 5 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
Leave a Reply