कैथल, 20 जून ( ) डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि 21 जून को जींद रोड स्थित अतिरिक्त अनाज मंडी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक शिरकत करेंगे। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संदेश भी लाईव दिखाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर संबंधित विभागों द्वारा तैयारियां पूरी की जा चुकी है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक अपनी भागीदारी दें। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 6 बजे होगा। सभी योग साधक प्रोटोकॉल के अनुसार योगासनों का अभ्यास करेंगे। जिला स्तर के साथ-साथ उपमंडल तथा ब्लॉक लेवल पर भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा, जिसके लिए संबंधित स्थानों पर अधिकारियों की डयूटियां लगाई गई हैं। योग प्रोटोकॉल के बाद इसी स्थान पर सेमिनार व वर्कशॉप का आयोजन भी किया जाएगा। आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों द्वारा योग प्रोटोकॉल के अनुसार ग्रीवा चालन, सकंद संचालन, कटी संचालन, घुटना संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन वज्रासन, अर्ध उष्ट्रासन उत्तानमंडूक आसन, वक्रासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंध आसन उत्तानपादासन, अर्ध हलासन, पवनमुक्तासन, शवासन, कपालभाति, क्रिया, नाड़ी शोधन, शीतली, भ्रामरी प्राणायाम एवं शांभवी मुद्रा में ध्यान का अभ्यास करवाया जाएगा।
Leave a Reply