कैथल 16 जून () नशे के खिलाफ हरियाणा पुलिस द्वारा चलाया गया एक विशेष अभियान “नशा मुक्त भारत पखवाडा” के तहत जहां पर आमजन को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस नशा तस्करों पर भी पैनी नजर रखते हुए नशा तस्करों के मंसूबों पर लगातार पानी फेर रही है। इसकी कड़ी में कैथल पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक आरोपी को काबू करके उसके कब्जे से 10 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद किया गया।एसपी अभिषेक जोरवाल ने जिला पुलिस को नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हुए है। उनके आदेशों की अनुपालना में जिला पुलिस नशा तस्करों को काबू करके उन्हे जेल भेजने का काम कर रही है। इसकी कड़ी में वीरवार की शाम को एंटी नारकोटिक्स सेल के एसआई जोगिंद्र सिंह की टीम थेह खरक गांव में गुरुद्वारा के पास मौजूद थी, जहां पर पुलिस पार्टी को खुफिया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि कच्ची पिसोल निवासी संदीप अपने मकान में मादक पदार्थ बेचने का काम करता है तथा आज भी उसके पास काफी मात्रा में डोडा पोस्त है अगर तुरंत रेड की जाए तो संदीप को उसके घर से डोडा पोस्त सहित काबू किया जा सकता है। जो सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस पार्टी द्वारा तत्परता व मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए संदीप उपरोक्त के मकान पर नियमानुसार दबिश देकर संदिग्ध संदीप को एक प्लास्टिक के कट्टे सहित काबू कर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे इटीओ कैथल राजबीर महंत के समक्ष जब संदिग्ध की तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे में एक कट्टा प्लास्टिक से 10 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सीवन में मामला दर्ज करके थाना सीवन से मौके पर पहुंचे एएसआई जसबीर सिंह द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ उपरांत आरोपी संदीप शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply