कैथल 15 जून () 10/11 जून की रात को पाई में एक घर पर फायरिंग करने के मामले की जांच थाना पूंडरी पुलिस के एसआई कर्मबीर सिंह की टीम द्वारा करते हुए एक आरोपी पाई निवासी अनिल उर्फ लिली को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पाई के रहने वाले अमन की शिकायत अनुसार वह खेती बाड़ी का काम करता है तथा उसके ही गांव का कृष्ण उसका दोस्त है। 9 जून को कृष्ण ने उसे बताया कि सोनू व उसके दोस्तों ने उसके साथ मारपीट की थी। उस समय कृष्ण के पास फोन आया और उसको कहा कि लड़ाई के लिए कैथल आजा। इसके बाद कृष्ण ने उसकी बात फोन पर बोलने वाले से करवाई तो उसने कहा कि बात को ज्यादा मत बढाओ और उस बात को यहीं पर खत्म कर दो। जो फोन पर बोलने वाले लडके ने उसको भी उल्टी सीधी बातें बोली और उसको देख लेने की धमकी दी। शिकायतकर्ता अनुसार 10/11 जून की रात को वह अपने परिवार के साथ सो रहा था तभी सोनू,सुखविंद्र व एक अन्य लड़का उसके मकान पर आए और उंची उंची आवाज में मां बहन की गालियां देने लगे और कहने लगे तुम्हें कृष्ण का पक्ष लेने का मजा चखाते है। उसके बाद एक लडके ने असला से उसके घर पर फायर किया। इसके बाद उन लडकों ने उसके घर पर दो फायर किए। पडोसियों को आता देख कर तीनो लडके अपने हथियार सहित मौके से भाग गए। जिस बारे थाना पूंडरी में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि 11 जून को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा अनिल उपरोक्त को एक देसी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस सहित काबू किया था। आरोपी अनिल ने उस दौरान कबूल किया था कि वह अपने अन्य साथियों के साथ उपरोक्त वारदात में शामिल था। आरोपी जिला जेल में बंद था, जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आरोपी अनिल उपरोक्त बुधवार को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर एक दिन पुलिस रिमांड लिया गया था। आरोपी अनिल वीरवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।
Leave a Reply