कैथल, 15 जून ( ) डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि जिला में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में दुर्घटना से बचाव के व्यापक इंतजाम होने चाहिए। अवैध कटों को तुरंत बंद करें। अगर कोई व्यक्ति इन बंद हुए कटों को दोबारा खोलता है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए। सभी विभाग आपसी तालमेल से जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करें और कोई भी अधिकारी बिना सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सीएम विंडों पर आने वाली शिकायतों का समाधान समयबद्ध होना चाहिए। संबंधित एसडीएम सप्ताहवार अपने स्तर पर समीक्षा बैठक लेते रहें डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना का लाभ देने में देरी करने वाले बैंकों को नोटिस जारी किया जाए। सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल है।उन्होंने कहा कि बरसात के सीजन से पहले सभी ड्रेनों की सफाई अच्छी तरह से होनी चाहिए। इस कार्य को मनरेगा के तहत करवाना सुनिश्चित करें। राजस्व विभाग के अधिकारी इंतकालों को ठीक समय पर करें, ताकि कोई भी इंतकाल पैंडिंग नहीं हो। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। तंबाकू के सेवन को रोकने के लिए गांव व शहरों में समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाते रहे। इसके साथ-साथ स्कूलों में बच्चों को इसके बारे में जरूर बताएं। सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने वाले व्यक्तियों के नियमानुसार चालान भी किए जाएं।डीसी ने कहा कि वन विभाग दिए गए साढ़े 5 लाख पौधे लगाने के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करें। इसमें से 3 लाख पौधे ग्राम पंचायतों, स्वयं सेवी संस्थाओं को लगाने के लिए दिए जाएं और बाकि खुद वन विभाग लगाने का काम करें। सरकार द्वारा जो कल्याणकारी योजनाएं आमजन के लिए चलाई गई है, उसका लाभ राईट टू सर्विस के तहत समय पर देना है। इस कार्य में जो विभाग लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री द्वारा की गई जिन घोषणाओं पर कार्य चल रहा है, उन्हें गुणवत्तापरक पूरा करना सुनिश्चित करें, ताकि संबंधित लोगों को इसका सीधा लाभ पहुंच सके। डीसी ने कहा कि जिला में 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करने का कार्य 31 जुलाई तक नि:शुल्क किया जा रहा है। सभी संबंधित एसडीएम व अधिकारी समय-समय पर आधार कार्ड दुरूस्त करने वाले केंद्रों का दौरा करते रहे। सभी विभाग अपने तय कोटे अनुसार प्रशिक्षु रखना सुनिश्चित करें। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पायलट रिहर्सल व मुख्य कार्यक्रम में सभी अधिकारी शामिल होना सुनिश्चित करें। इस मौके पर एडीसी सुशील कुमार, एसडीएम संजय कुमार, देवेंद्र शर्मा तथा ज्योति मित्तल, डीडीपीओ कंवर दमन, सीएमओ डॉ. अशोक कुमार, डीएसपी सुनील कुमार, तहसीलदार अनिल बिढ़ान, डीएसडब्ल्यूओ कुलदीप शर्मा, डीआईओ दीपक खुराना, डीसीडब्ल्यूओ बलबीर चौहान, डीडीए डॉ. कर्मचंद, डीपीओ मनीषा, ईओ कुलदीप मलिक, सचिव रामजी लाल, एसके पठानिया, अरूण भाटिया, सतीश मच्छाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Leave a Reply