कैथल, 13 जून ( ) प्लाट से सबमर्सिबल मोटर व स्टार्टर चोरी मामले की जांच थाना शहर पुलिस के एसआई विजेंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए 3 आरोपी मानस निवासी ब्रिजलाल, गदली पट्टी कैथल निवासी दीपक व अर्जुन नगर कैथल निवासी मलकित को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। सेक्टर 21 हुड्डा कैथल निवासी लछमनदास की शिकायत अनुसार पाडला कैथल रोड पर स्थित उसके प्लाट में उसने 22 मई को जाकर देखा कि उसके प्लाट से अज्ञात व्यक्ति सबमर्सिबल की मोटर व स्टार्टर चोरी करके ले गए थे। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था। तीनो उपरोक्त आरोपी पहले ही चोरी के एक अन्य मामले में जिला जेल में बंद थे, जिनकी उपरोक्त मामले में गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। मंगलवार को तीनों उपरोक्त आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ व कागजी कार्रवाई पूर्ण करने उपरांत तीनो आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त मामले का चोरीशुदा सामान पहले ही पुलिस द्वारा बरामद किया जा चुका है।
Leave a Reply